बाँदा मे दो दिन मे अपराधियों के हाफ इनकाउंटर से अपराध जगत मे हलचल…. | Soochana Sansar

बाँदा मे दो दिन मे अपराधियों के हाफ इनकाउंटर से अपराध जगत मे हलचल….

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा

  • बाँदा एसपी पलाश बंसल की हिदायत कानून की हद मे रहें अपराधी, अपराध किया तो खैर नही।
  • थाना कालिंजर क्षेत्र के एक गांव मे 6 वर्षीय मासूम से दुराचार का आरोपी अमित हाफ इनकाउंटर मे गिरफ्तार।
  • सराफ से लूटकांड के तीन आरोपियों को धर पकड़ा,एक के पैर मे लगी गोली।
  • अपर एसपी शिवराज सिंह, एसओजी टीम व बबेरू सीओ सौरभ सिंह की सक्रियता से बाँदा के अपराधियों को सदमा।

बाँदा। उत्तरप्रदेश के बाँदा मे वर्तमान पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल जी की तेजतर्रार छवि और गम्भीरता से अपराधियों मे खौफ है। यह खौफ इसलिए भी अच्छा है ताकि समाज मे शांति व्यवस्था, सरकार की कानून व्यवस्था,खाकी के इकबाल और पीड़ितों इंसाफ दिलाने की कर्तव्यनिष्ठा बची रहे। बाँदा मे बीते शुक्रवार और शनिवार को दो घटनाओं मे संलिप्त मुल्जिमों को बाँदा पुलिस टीम ने एसपी पलाश बंसल जी व अपर एसपी शिवराज सिंह की सक्रियता से लक्ष्य तक पहुंचाने मे मुकम्मल कदम बढ़ाया है। पुलिस टीम ने एसओजी की मदद से लगातार दो दिन मे दो बार शातिर अपराधियों का हाफ इनकाउंटर किया है। इस तरह के तेज बुलेट एक्शन से हर तरफ़ एसपी पलाश बंसल व अपर एसपी शिवराज की तारीफ हो रही है।

केस एक- कालिंजर थाना क्षेत्र मे दुष्कर्म-

नरैनी विधानसभा के पर्यटन स्थल कालिंजर थाना अंतर्गत एक गांव रहवासी 6 वर्षीय बालिका के साथ पड़ोसी अमित ने दुष्कर्म किया। इस सनसनी वारदात से सहमे पीड़िता के परिजनों सहित आसपास के क्षेत्र मे प्रतिरोध/गुस्से की भावना भर चुकी थी। इस दरम्यान जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया मे वायरल हुई बाँदा पुलिस टीम ने एसपी पलाश बंसल के नेतृत्व मे अपर एसपी की रणनीति से एसओजी, थाना पुलिस बल ने दुष्कर्म के आरोपी अमित का हाफ इनकाउंटर करके गिरफ्तार कर लिया। यहां यह बतलाते चले कि पुलिस ने स्वयं की रक्षात्मक नीति पर यह हाफ इनकाउंटर(दोनों पैर मे गोली) मारी थी। उधर आनन-फानन मे मासूम पीड़िता को पुलिस टीम बाँदा मेडिकल कालेज लेकर पहुंची। साथ मे पुलिस की गोली से लंगड़ाते अपराधी अमित को भी प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। वहीं मेडिकल कालेज मे 6 साल की पीड़िता को फौरी इलाज व रात मे ही मेडिकल जांच के बाद डाक्टर टीम के निर्देश कानपुर हैलेट रिफर कर दिया गया। निजी सूत्रों ने बताया कि पीड़िता बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले की यौनिक बर्बरता से बच्ची का प्राइवेट पार्ट क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं अधिक रक्तस्राव के कारण स्थिति नाजुक है। फिलहाल एसपी पलाश बंसल ने मीडिया बयान मे बताया कि लगातार बालिका की मेडिकल निगरानी की जा रही है। घटना करने वाले को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है।

गौरतलब है कि गत माह बाँदा के ही चिल्ला थाना अंतर्गत निषाद बिरादरी की 3 वर्षीय अबोध बच्ची के साथ सजातीय शादीशुदा युवक ने पत्नी के ससुराल जाने का मौका पाकर टॉफी देने के बहाने बर्बरता से बलात्कार किया था। घटना कारित होने व सबूत नष्ट करने की मंशा से अभियुक्त ने बच्ची को मछली रखने वाले आईस बॉक्स मे बन्द करके पास के जंगल मे फेंक दिया था। यह ऐसी दरिंदगी थी कि बाँदा की जनता सड़को पर उतर आई थी। वहीं बाँदा से रिफर पीड़ित बच्ची कानपुर हैलट मे एक सप्ताहांत इलाज पश्चात मर गई थी। इस घटना ने पुलिस टीम को भी मानसिक हिला दिया था। फिलहाल दुष्कर्म करने वाले किसी भी मुलजिम की समाज मे बेटियों की सुरक्षा के संदर्भ पर कोई जगह नही होनी चाहिए। न्यायिक ट्रायल की लंबी प्रक्रिया से अक्सर बचते वाजिब अपराधियों के लिए पुलिस का हाफ इनकाउंटर करना उनमें भय पैदा करने का सही कदम है।

केस दो- बबेरू के मरका मे लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार-


बाँदा के थाना बबेरू क्षेत्र के थाना मर्का मे सराफ व्यापारी सरगना गांव निवासी राजकरन सोनी उर्फ करण के साथ फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लीला गांव निवासी प्रभाकर सिंह उर्फ चेतन सिंह, फरीदाबाद के टिकरी गांव निवासी निशांत जोशी और अभिषेक सिंह ने लूटपाट की थी। मुकदमा लिखने के बाद से उक्त अपराधियों की तलाश सक्रियता से हो रही थी।

जिस क्रम मे रविवार सुबह मरका पुलिस और एसओजी प्रभारी कृष्णदेव त्रिपाठी की टीम द्वारा तीनो अपराधियों की सिरिया ताला निकट औगासी पुल के पास घेराबंदी की गई। जिस पर प्रभाकर सिंह ने पुलिस टीम पर फायर किया वहीं बचाव मे पुलिस ने जवाबी गोली पैर पर मार दी। अपर एसपी शिवराज सिंह ने मीडिया बयान मे बताया कि अपराधी प्रभाकर सिंह उर्फ चेतन पर फतेहपुर के थाना गाजीपुर मे पहले भी 5 मुकदमे दर्ज है। थानाध्यक्ष मरका अजीत सिंह व बबेरू सीओ की संयुक्त कार्यवाही ने लूटपाट का क्राइम टारगेट तीन अपराधी पकड़ लिए।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *