कश्‍मीर में अल्‍पसंख्‍यकों का राग अलापने वाले पाकिस्‍तान में क्‍या हैं धार्मिक आजादी के मायने | Soochana Sansar

कश्‍मीर में अल्‍पसंख्‍यकों का राग अलापने वाले पाकिस्‍तान में क्‍या हैं धार्मिक आजादी के मायने |

पाकिस्‍तान में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। रावलपिंडी के पुराना किला इलाके में स्थित 74 साल के पूराने मंदिर में कट्टरपंथियों ने रविवार की तड़के हमला किया। इस हमले में मंदिर को क्षतिग्रस्‍त कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मंदिर में पुननिर्माण और मरम्‍मत का काम चल रहा था। इसके चलते मंदिर में पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्‍ठान नहीं हो रहा था। यह सब उस पाकिस्‍तान का हाल है, जो भारत पर मानावधिकार के हनन को लेकर उंगलियां उठाता रहा है। आइए हम आपको बताते हैं पाकिस्‍तान में हिंदू ही नहीं वहां रह रहे अल्‍पसंख्‍यकों पर किस तरक जुर्म ढाहे जाते हैं। उनकी धार्मिक भावनाओं को किस तरह से रौंदा जाता है। इसके साथ यह भी जानेंगे कि पाकिस्‍तान में धार्मिक स्‍वतंत्रता के क्‍या मायने हैं।

A 300 years old 'Varun Dev Temple' in Pakistan - YouTube

पाकिस्‍तान में धार्मिक आजादी को समझने के लिए पाकिस्‍तान के दूसरे प्रधानमंत्री ख्‍वाजा नजीमुद्दीन की उक्‍त पक्तियां ही काफी हैं। उन्‍होंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि ‘मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि मजहब किसी व्‍यक्ति का निजी मामला है, न ही इस बात से राजी हूं कि एक इस्‍लामिक स्‍टेट में किसी व्‍यक्ति को समान हक मिलें, चाहे उसका धर्म, जाति या यकीन कुछ भी हो।’ ख्‍वाजा निजामुद्दीन, मोहम्‍मद अनी जिन्‍ना के समकालिन थे। आजादी के दौरान उन्‍होंने जिन्‍ना के साथ इस्‍लामिक स्‍टेट की मांग की थी। उनके इस बयान से पाकिस्‍तान में धार्मिक आजादी के मायने को आसानी से समझा जा सकता है। इससे इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यकों की क्‍या हालत होगी। उनकी क्‍या स्थिति होगी।

पाक‍िस्‍तान में हिंदू मंदिरों पर हुए अत्‍याचार की दास्‍तां

  • ऑल इंडिया पाक‍िस्‍तान हिंदू राइट्स मूवमेंट ने पीछले वर्ष अपने एक सर्वे में कहा था कि 1947 में दोनों देशों के बीच बंटवारे के वक्‍त पाकिस्‍तान में 428 मंदिर थे, लेकिन 1990 के दशक तक 408 मंदिरों के अस्तित्‍व समाप्‍त हो चुके हैं। यानी आजादी के बाद से पाकिस्‍तान में उस वक्‍त के महज 20 मंदिर ही शेष बचे हैं। अब इन मंदिरों के स्‍थान पर दुकानें, रेस्‍टोरेंट, होटल, सरकारी स्‍कूल या मदरसे खुल गए हैं।
  • इतना ही नहीं पाकिस्‍तान की हुकूमत ने अल्‍पसंख्‍यकों की पूजा वाले स्‍थलों की 1.35 लाख एकड़ भूमि को इवैक्‍यूई प्रॉपर्टी ट्रस्‍ट बोर्ड को लीज पर दिया हुआ है। इस ट्रस्‍ट का मुख्‍य दायित्‍व विस्‍थापितों की भूमि पर कब्‍जा करना है। खासकर ऐसे लोग जो पहले यहां रहते थे,  लेकिन बाद में दूसरी जगह चले गए।
  • पाकिस्‍तान में एक प्रसिद्ध काली बाड़ी मंदिर था, अब वहां एक आलीशन होटल बन गया है। इसी तरह से खैबर पख्‍तूनख्‍वाहा के बन्‍नू जिले में एक मंदिर को तोड़कर मिठाई की दुकान खोल दी गई। कोहाट में एक शिव मंदिर में सरकारी स्‍कूल खोल दिया गया। रावलपिंडी में एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर को कम्‍युनिटी सेंटर में तब्‍दील कर दिया गया। चकवाल में 10 मंदिरों को तोड़कर कमर्शियल कॉम्‍पलेक्‍स बना दिया गया।
  • पाकिस्‍तान में सिर्फ हिंदूओं को ही नहीं बल्कि सिखों के भी धार्मिक स्‍थलों को तोड़कर वहां दुकाने खोल दी गई। पाकिस्‍तान सरकार के एक ताजा सर्वे के मुताबिक वर्ष 2019 में सिंध में 11, पंजाब में 4, बलुचिस्‍तन में 3 और खैबर पख्‍तूनख्‍वाहा में 2 मंदिर ऐसे हैं, जहां पूजा-पाठ होता है।
  • वर्ष 2019 में पाकिस्‍तान के सियालकोट में एक हजार वर्ष प्राचीन मंदिर को दोबारा खोला गया। यह मंदिर आजादी के बाद से ही बंद पड़ा था। 1992 में इसे भारी नुकसान पहुंचाया गया था। इस मंदिर के रेनोवेशन पर 50 लाख रुपये से ज्‍यादा खर्च हुए थे। इसी वर्ष पाकिस्‍तान की इमरान सरकार ने 400 मंदिरों को दोबारा खोलने का फैसला लिया था। इसके लिए सरकार की ओर से फंड भी मुहैया कराया जा रहा है।
  • पिछले वर्ष पाकिस्‍तान की इमरान सरकार ने राजधानी इस्‍लामाबाद में एक कृष्‍ण मंदिर बनाने की मंजूरी दी थी। इमरान सरकार ने इसके लिए 10 करोड़ रुपये भी दिए थे। मंदिर के लिए 20 हजार वर्ग फुट जमीन भी मुहैया कराई। यह इस्‍लामाबाद का पहला हिंदू मंदिर होता, लेकिन यह निर्माण के पहले ही कट्टरपंथियों द्वारा ध्‍वस्‍त कर दिया गया। इसकी दीवार को ढहा दिया गया। कट्टपंथियों के दबाव में आकर मंदिर निर्माण पर रोक लग गई

सुरक्ष‍ित नहीं हैं गैर मुस्लिम लड़कियां

पाकिस्‍तान में गैर मुस्लिम लड़कियों का जबरन अपहरण किया जाता है। जबरन उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इसके बाद जबर्दस्‍ती किसी मुसलमान से उसकी शादी करवा दी जाती है। यूनाइटेड स्टेट्स कमिशन ऑन इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्‍तान प्रत्‍येक वर्ष एक हजार से ज्‍यादा लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराया जाता है। उनको जबरन इस्‍लाम कबूलवाया जाता है। उनको अपहरण किया जाता है और जबरन शादी करवा दी जाती है। इनमें ज्‍यादातर हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियां शामिल हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *