अब राम मंदिर परिसर का हिस्सा हुआ फकीरेराम मंदिर, ट्रस्ट ने की पहली एक्सचेंज डीड | Ayodhya News

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर परिसर के विस्तार की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पहली एक्सचेंज डीड की है। इसके साथ ही अब रामकोट स्थित फकीरेराम मंदिर भी राम मंदिर परिसर का हिस्सा हो गया है। फकीरेराम मंदिर के महंत को इसके बदले तीन करोड़ 71 लाख रुपये तथा रामकोट में ही तकरीबन चार बिस्वा जमीन दी गई है। 

ram mandir ayodhya: Ayodhya News: राम मंदिर निर्माण के लिए आगे आए अयोध्या  के मुस्लिम, कर रहे हैं बढ़-चढ़ कर योगदान - ayodhya's muslims open purses  for ram temple construction | Navbharat

राम मंदिर का विस्तार तकरीबन 38 एकड़ और किया जाना है। अभी 70 एकड़ का परिसर है। एक्सचेंज डीड के एक पक्षकार फकीरेराम मंदिर के महंत रघुवर शरण तथा दूसरे पक्षकार तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय हैं। रघुवरशरण चेला महंत युगल किशोर शरण ने ट्रस्ट को फकीरेराम मंदिर की 1405 वर्ग मीटर भूमि दी है। सूत्रों के अनुसार फकीरेराम मंदिर की परिसम्पतियां डीड के तहत दी गई जमीन के मूल्य से अधिक की हैं, इसीलिए नकद धनराशि इस पक्षकार को ट्रस्ट की ओर से दी गई है।

डीड पर राजकुमार दास व रामनरेश दास के हस्ताक्षर गवाह के रूप में हैं। इस समय ट्रस्ट राम मंदिर के परिसर का विस्तार तेजी से कर रहा है। इसी के तहत ट्रस्ट ने अब तक तकरीबन 82 बिस्वा जमीन खरीदी है। इसमें से अधिकांश हिस्सा टेढ़ीबाजार क्षेत्र में है। इसी क्रम में रामकोट मोहल्ले में भी भूमि की खरीद ट्रस्ट ने की है। ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय पहले ही साफ कर चुके कि ट्रस्ट संवाद व सहमति से मंदिर परिसर का विस्तार करेगा। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *