@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।
- बाँदा नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 16 मे वर्ष 2024 मे नगरपालिका से बजट पास हुआ लेकिन ठेकेदार प्रदीप गुप्ता उर्फ मोनू का पूर्व कार्यों का भुगतान न होने वार्ड सभासद की नूराकुश्ती मे यह नाला अधूरा रहा है।
- आज तक ठेकेदार / निर्माण कार्य कराने वाले प्रदीप गुप्ता उर्फ मोनू के मुताबिक पूर्व मे किये 6 निर्माण कार्य का पेमेंट रुका पड़ा है इसलिए यह नाला मै पहले के भुगतान हुए बिना नही बनाऊंगा।
- उधर वार्ड 16 सभासद ज्ञानू ने पूर्व सभासद नगरपालिका सर्वोदय नगर-इंद्रा नगर संजय ठाकुर से फोनवार्ता मे 15 अप्रैल से झील का पुरवा (देवनगर) मुख्य नाला निर्माण की बातें कहीं थी। जिसका ऑडियो सुरक्षित है।
- टेलीफोनिक बातचीत में क्रम मे इस नाले का काम पाए ठेकेदार प्रदीप गुप्ता मोनू की मानें तो सत्तापक्ष के चहेते ठेकेदार सुरेश गुप्ता व लल्लू साहू के भुगतान होते है लेकिन उनके नही। ऐसा सिस्टम की देन है।
- बसपा सरकार मे चहेते रहे सुरेश गुप्ता अब बीजेपी सरकार मे सदर विधायक जी के स्नेहाशीष है। बाँदा शहर पीडब्ल्यूडी विभाग फिर ग्राम्य विकास मसलन लुकतारा गांव नहर निर्माण कार्य व आसपास तक उनके निर्माण कार्यों के ठेके मे क्या मजाल जो पेमेंट रुक जाए।
- प्रदीप गुप्ता उर्फ मोनू वार्ड सभासद 16 ज्ञानू से परेशान, पुराने पेमेंट कराओ श्रीमान तो झील का पुरवा नाला निर्माण कार्य पर हो मेहरबान।
रविवार मुद्दा : झील का पुरवा,देवनगर मुख्य नाला निर्माण कार्य। यह सर्वोदय नगर से आता है। यह झील का पुरवा होते हुए केन नदी तक जाता है। शहर की नगरपालिका के वार्ड 16 का यह छिछला नाला गर्मी और सर्दी मे भारी गोंद की झाड़ियों से ढका रहता है। इस नाले से होकर मुख्य पाइपलाइन जो कनवारा से आती है मे जोड़े गए दर्जनों फर्जी पेयजलापूर्ति पानी कनेक्शन है। नाले के रस्ते निकले यह कनेक्शन हर बरसात मे उजड़ जाते है क्योंकि तेज जलभराव व आसपास झील जैसी सूरत बन जाती है। फिर नगरपालिका जेसीबी भेजकर बारिश का जल निकालती है। अलबत्ता नाला नही बनता और इस मुहल्ले का वार्ड सभासद विकास का थिंगरा लगाने का काम करता रहता है।
गौरतलब बीते दिनांक 8 अप्रैल को वार्ड सभासद 16 ज्ञानू ने कहा 15 अप्रैल से बनेगा नाला लेकिन आज तक निर्माण कार्य गत वर्ष की तर्ज पर शुरू नही हो सका है जबकि बरसात महज दो माह दूर है। पिछले कई वर्षों से इस नाले की वजह से मुहल्ला झील बनता है। वहीं इस मामलें पर जब 24 अप्रैल गुरुवार को शाम 5:15 बजे ठेकेदार प्रदीप उर्फ मोनू गुप्ता बोले भैया मेरे पूर्व 6 कामों का पेमेंट नही हो रहा है। मेरा दिवाला निकल रहा है !!! अपने पास से कब तक रुपया लगाकर निर्माण काम करता रहूंगा !!! पहले पुराने भुगतान होंगे तब झील का पुरवा ( देवनगर ) स्थित नाला बनेगा।
ऐसे हालात मे वार्ड सभासद 16 और निर्माण कार्य ठेकेदार व विभागीय लापरवाही, नगरपालिका की लचरता मे झील का पुरवा के मुहल्ले वासियों को छलने का कार्य किया जा रहा है। देखना यह कि यह बेदम कार्यशैली किस परवान चढ़ती है। यह राजनीतिक का शिकार होकर मुक्कमल होगा या औंधे मुंह गिरेगा यह तो वक्त पर छोड़ दीजिए।