न्यूज़ डेस्क- बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन के बाद आज भी उनके प्रशंसकों में कोई कमी नहीं आई हैं। श्रीदेवी के प्रशंसकों की फैंन लिस्ट लंबी है। अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है। तमन्ना भाटिया ने कहा कि वह श्रीदेवी की भूमिका बड़े पर्दे पर निभाना चाहती हैं। तमन्ना भाटिया इन दिनों काफी चर्चा में हैं। खबरें हैं कि तमन्ना भाटिया बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की बायोपिक में काम करना चाहती हैं।
तमन्न भाटिया ने कहा, ‘‘मैं बचपन से ही श्रीदेवी की फैन रही हूं। मैं उनके जीवन पर बन रही बायोपिक का हिस्सा बनना चाहती हूं, मैं पर्दे पर श्रीदेवी की भूमिका निभाना चाहती हूं।” श्रीदेवी के निधन पर उन्होंने दुख जताते हुए एक पोस्ट भी शेयर की थी ,जिसमें उन्होंने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने लिखा था,‘जिन्हें आप प्रेरक के तौर पर देखते हों, उनका अचानक चले जाना आपको अखरता हैं। श्रीदेवी के कारण ही मैं सिनेमा के तिलस्म में विश्वास कर पाई। मैं अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि वह नहीं हैं। यह सिने जगत के लिए काला दिन है। ”