PM मोदी "आजादी का पूरा श्रेय सिर्फ एक परिवार को देना चाहती है कांग्रेस" | Soochana Sansar

PM मोदी “आजादी का पूरा श्रेय सिर्फ एक परिवार को देना चाहती है कांग्रेस”

चाईबासा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने चाईबासा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और झारखंड का दिल का रिश्ता है। झारखंड को, यहां के लोगों की भावनाओं को अगर कोई समझता और सुलझाता है तो वह सिर्फ भाजपा है। हमें हमेशा पता होता है कि आपके मन में क्या है।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी आदिवासियों के बलिदान को सही सम्मान नहीं दिया। कांग्रेस आजादी का पूरा श्रेय सिर्फ एक परिवार को देना चाहती है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की आदिवासी विरोधी सोच है। पीएम मोदी ने झामुमो पर भी हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस और झामुमो में लूट करने, भ्रष्टाचार करने की बहुत बड़ी रेस चल रही है। यहां कांग्रेसी सांसद के ठिकाने से 300 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए। झारखंड को लूटने की रेस कहां तक पहुंच गई है? यह लूट का जो पैसा निकल रहा है वह किसका है? यह आपके पैसे की लूट है। पीएम मोदी ने कहा कि यह भाजपा है जिसने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा, अब कांग्रेस की नजर दलित, पिछड़ों, आदिवासी, ओबीसी के आरक्षण पर है। उन्हें गुस्सा है कि आज देश भर में सबसे ज्यादा आदिवासी एमएलए भाजपा के हैं, देश में दलित एमपी सबसे ज्यादा भाजपा के हैं… इसलिए वे इतने गुस्से में हैं कि आपके आरक्षण पर लूट करके मुसलमानों को धर्म के आधार पर देना चाहते हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *