अमेरिका की चीन को चेतावनी- वैश्विक व्‍यवस्‍था का करो सम्मान नहीं तो | Soochana Sansar

अमेरिका की चीन को चेतावनी- वैश्विक व्‍यवस्‍था का करो सम्मान नहीं तो

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने गुरुवार (स्थानीय समय पर) को वरिष्ठ चीनी अधिकारियों को बताया कि देश की झिंजियांग, हांगकांग और ताइवान जैसे स्थानों पर गतिविधियों के साथ-साथ अमेरिका पर उसके साइबर हमले उचित नहीं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बीजिंग को वैश्विक व्‍यवस्‍था का सम्मान करना होगा या फिर उसे ‘अधिक हिंसक दुनिया’ का सामना करना पड़ेगा। सीएनएन ने रिपोर्ट में बताया कि ब्लिंकेन ने यह टिप्पणी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के साथ हो रही उनके चीनी समकक्षों वांग यी और यांग जिएची के बीच मुलाकात के दौरान कही। दोनों देशों के बीच तनाव को दूर करने के लिए अलास्‍का में यह पहली उच्‍चस्‍तरीय बैठक चल रही है।

ब्लिंकेन ने कहा कि अमेरिका ‘वैश्विक स्थिरता बनाए रखने वाले नियम-आधारित आदेश’ की रक्षा करने के लिए है, नहीं तो इसके अलावा ‘अधिक हिंसक दुनिया’ होगी और कहा कि शिनजियांग, हांगकांग और ताइवान जैसी जगहों पर चीनी गतिविधियां, साथ ही साथ उसके साइबर हमले भी और अमेरिका के दोस्‍तों के खिलाफ आर्थिक सीनाजोरी ने कानून आधारित व्‍यवस्‍था के लिए खतरा पैदा कर दिया है। यह कोई मामले को ‘आंतरिक मामले’ भी नहीं है, जो दुनिया इसमें हस्तक्षेप न करे।

उनहोंने कहा कि हमारा प्रशासन संयुक्त राज्य अमेरिका के हितों को आगे बढ़ाने और नियमों पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कूटनीति के साथ अग्रणी होने के लिए प्रतिबद्ध है … यह प्रणाली एक अमूर्त नहीं है। यह देशों को शांति से मतभेदों को हल करने में मदद करता है, बहुपक्षीय प्रयासों को प्रभावी ढंग से समन्वयित करता है और इस आश्वासन के साथ वैश्विक वाणिज्य में भाग लेता है कि हर कोई समान नियमों का पालन कर रहा है। नियम-आधारित आदेश जरूरी नहीं तो आपको अधिक हिंसक और अस्थिर दुनिया को झेलना पड़ सकता है।

बता दें कि पूर्वी और दक्षिण चीन सीज़ में चीन की बढ़ती आक्रामकता और उसके मानवाधिकारों के लिए शिनजियांग में उइगर मुस्लिमों के खिलाफ दुर्व्यवहार, जिसे अमेरिकी प्रशासन ने नरसंहार के रूप में नामित किया है, वैश्विक चिंता का विषय है। हांगकांग में दमनकारी राष्ट्रीय सुरक्षा को लागू करने और शहर की चुनावी व्यवस्था को खत्म करने के लिए इसे विश्व स्तर पर फटकार लगाई गई है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *