अमित शाह का ममता पर निशाना- एम्फन तूफान के दौरान पीएम मोदी ने 10 हजार करोड़ भेजे थे, उसे भतीजा एंड कंपनी खा गई

 पश्चिम बंगाल के गोसाबा में चुनावी रैली के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी और उऩके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि ममता दीदी भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लगी हुई हैं,जबकि मोदी जी आपका विकास करने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। एम्फन तूफान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 हजार करोड़ भेजे थे, उसे भतीजा एंड कंपनी खा गई। मोदी जी के भेजे हुए पैसे की जिन्होंने चोरी की है, भाजपा एक एसआइटी बनाकर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम करेगी। 

Chief minister Mamata Banerjee: Give PM fund cash to migrants - Telegraph  India

अमित शाह ने इस दौरान यह भी  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के विकास के लिए 115 स्कीम बनाई हैं। दीदी ने गरीबों को लूटने के लिए 115 स्कैम बनाए हैं। गरीबों का पैसा कट मनी वाले ले जाते है, इसे बंद करने का काम भाजपा की सरकार करेगी। 2016 के चुनाव में दीदी मल्टीपल इंटीग्रेटेड फिशरीज ज़ोन बनाने वाली थी। लेकिन वो आज तक बना ही नहीं। दीदी ने कहा था कि सुंदरवन को हम ज़िला बनाएंगे। भाजपा का मुख्यमंत्री बनते ही हम एक ही साल में सुंदरवन को ज़िला बनाने का काम कर देंगे। शाह ने इस दौरान यह भी कहा कि जो शरणार्थी आए हैं उन्हें नागरिकता मिलनी चाहिए या नहीं मिलनी चाहिए? हम सीएए को लागू करके सभी शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम करेंगे। हम नोबेल पुरस्कार के तर्ज पर टैगोर पुरस्कार और ऑस्कर के तर्ज पर सत्यजीत रे पुरस्कार बनाकर बंगाल के दो महान सपूतों को बड़ी श्रद्धांजलि देने वाले हैं।कलकत्ता को सांस्कृतिक राजधानी बनाने के लिए 11,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बंगाल में महिलाएं बस में बैठती हैं या नाव में यात्रा करती हैं तो टिकट लेना होता है। भाजपा सरकार बनने के बाद सभी महिलाओं के लिए निशुल्क परिवहन की सुविधा देंगे। हम विधवा पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करेंगे।

दीदी ने 282 वादे किए थे, उसमें से 82 वादे भी पूरे नहीं किए

शाह ने ममता पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि जो योजना मोदी जी मछुआरों के कल्याण के लिए यहां भेजते हैं, उसे दीदी आप तक नहीं पहुंचने देती। हमने तय किया है कि 1,500 करोड़ रुपये की योजना जो मोदी जी ने भेजी है, वो भाजपा की सरकार बनने के बाद हम यहां लागू करेंगे। भाजपा ने देश में जहां जो-जो वादा किया, वो वादा पूरा किया है। हर गरीब के घर में शौचालय, बिजली, गैस का सिलेंडर पहुंचाया है। लेकिन दीदी ने अपने पिछले घोषणा पत्र में 282 वादे किए थे, उसमें से 82 वादे भी पूरे नहीं किए।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *