बाराबंकी में बस दुर्घटना के बाद यूपी रोडवेज की आय में अचानक हो गई बढ़ोतरी, कैसे हुआ ये जानने के लिए पढ़ें रिपोर्ट

UP Roadways News : बाराबंकी बस दुर्घटना के बाद रोडवेज की आय कैसे बढ़ गई, यह सुनकर जरूर अटपटा सा लगता है, लेकिन यह सच्चाई है। दुघर्टना के बाद चेकिंग शुरू हो गई है और डग्गमार बसों का चलना कम हो गया है। रोडवेज की बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाने से मुरादाबाद मंडल में प्रतिदिन दस लाख से अधिक की अतिरिक्त आय हो रही है।

पिछले दिनों बाराबंकी के पास प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें कई यात्रियों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच में पाया गया कि दुर्घटनाग्रस्त बस डग्गामार थी। जिसने परिवहन विभाग के अधिकारियों से साठगांठ कर बस में सीट की संख्या बढ़ा ली थी। इस मामले में रामपुर में तैनात रह चुके आरआई चंपा लाल को निलंबित कर दिया गया था।

UP Roadways bus crushes workers walking on the road, 6 dead | दर्दनाक  हादसा: यूपी रोडवेज की बस ने सड़क पर पैदल जा रहे मजदूरों को कुचला, 6 की मौत  - India TV Hindi News

इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी, सभी परिवहन अधिकारी व रोडवेज के अधिकारियों को आदेश दिया कि संयुक्त रूप से डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाया जाए। अभियान की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। इसके बाद प्रदेश भर में डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

मुरादाबाद मंडल में प्रतिदिन औसत दस डग्गामार बसें पकड़ी जा रही है और कार्रवाई की जा रही है। सबसे अधिक डग्गामार बसें दिल्ली से मुरादाबाद, हल्द्वानी, रामनगर, बरेली, शाहजहांपुर और मुरादाबाद से सहारनपुर व हरिद्वार के लिए चलती हैंं। डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलते ही रोडवेज की बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। अभियान के पहले मुरादाबाद मंडल में रोडवेज प्रबंधन को प्रतिदिन 73 लाख रुपये राजस्व मिलता था। जिसमें रोडवेज को प्रतिदिन दो लाख रुपये का घटा हो रहा था। रोडवेज मुख्यालय ने घाटे को कम करने का आदेश दिया था।

लॉकडाउन 5.0: यूपी में कल से चलेंगी रोडवेज बसें, मास्क लगाना होगा अनिवार्य -  corona virus covid 19 lockdown up transport corporation inter state bus  services uttar pradesh - AajTak

छपामार अभियान चलते ही रोडवेज का  राजस्व बढ़कर प्रतिदिन 83 लाख रुपये हो गया। यानी मंडल में रोडवेज को आठ लाख रुपये प्रतिदिन अतिरिक्त लाभ होने लगा। अभियान के पहले रोडवेज की बसों में 1.70 लाख यात्री सफर करते थे, अब यात्रियों की संख्या बढ़कर 1.95 लाख हो गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन ने बताया कि बाराबंकी बस दुर्घटना के बाद डग्गामार बसों की चेकिंग की जा रही है। जिससे रोडवेज में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है। यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण बसों का फेरा भी बढ़ा दिया गया है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *