अखिलेश यादव का कानपुर दौरा: सपा विधायक और नगर अध्यक्ष समर्थकों में झड़प | LATEST NEWS

Kanpur News उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को कानपुर आने आ रहे हैं। अखिलेश के स्वागत के लिए जाजमऊ चेकपोस्ट के पास सपा विधायक हसन रूमी और सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद के समर्थकों में मारपीट हो गई।

कानपुर। जाजमऊ चेक पोस्ट पर मंगलवार सुबह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वागत को लेकर विधायक मोहम्मद हसन रूमी और नगर अध्यक्ष फजल महमूद के समर्थकों में मारपीट हो गई। इस दौरान विधायक भी हाथापाई करते हुए नजर आए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पीएसी मोड़ स्थित मनोज इंटरनेशनल होटल में यादव महासभा के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए शहर आ रहे हैं। इस दौरान जाजमऊ चेकपोस्ट पर उनके स्वागत के लिए सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद समेत उनके समर्थक खड़े थे।

तभी कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद हसन रूमी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। इस बीच किसी बात को लेकर विधायक और नगर अध्यक्ष के बीच विवाद हो गया। दोनो तरफ से समर्थकों में गाली गलौज होने लगी। तभी विधायक हसन रूमी ने हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद दोनों की तरफ से समर्थकों में हाथापाई हो गई। इतना ही नहीं दोनो तरफ से कुर्सियां चलने लगी।

मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो सपाई पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की करने लगे। साथ ही मारपीट का वीडियो बना रहे मीडिया कर्मियों से अभद्रता करते हुए।

सपाइयों ने मीडिया कर्मियों का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। हालाकि बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया। जाजमऊ थाना प्रभारी अरविंद सिंह सिसोदिया ने बताया कि विधायक और नगर अध्यक्ष के समर्थकों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। फिलहाल दोनो में आपसी समझौता हो गया है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *