बर्खास्त हेडमास्टर के खिलाफ बीईओ ने दर्ज कराया मुकदमा | Mahrajganj

महराजगंज। शासन की सख्ती के बाद बेसिक शिक्षा महकमा ने बर्खास्त फर्जी शिक्षकों के खिलाफ शिकंजा करने के लिए एफआईआर दर्ज कराना शुरू कर दिया है। बीएसए के निर्देश पर बीईओ सदर ने रविवार को प्राथमिक विद्यालय चेहरी के बर्खास्त प्रधानाध्यापक हरिहर प्रसाद के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर ली।बर्खास्त प्रधानाध्यापक हरिहर प्रसाद पर आरोप है कि वह बलिया के शिक्षक के नाम पर नौकरी कर रहे थे। दोनों के पैनकार्ड का नम्बर एक ही था। शिकायत के बाद मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग ने नोटिस जारी कर जांच-पड़ताल की थी।

BYO filed case against sacked headmaster - बर्खास्त हेडमास्टर के खिलाफ बीईओ  ने दर्ज कराया मुकदमा

इसमें सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चेहरी के प्रधानाध्यापक हरिहर प्रसाद की नियुक्ति फर्जी पाई गई थी। जिसके आधार पर बीएसए ने 18 जनवरी 2021 को नियुक्ति तिथि से ही प्रधानाध्यापक हरिहर प्रसाद की सेवा समाप्त कर दी। तहरीर के मुताबिक बलिया जनपद के ग्राम व पोस्ट कारो निवासी हरिहर प्रसाद की बेसिक शिक्षा विभाग में पहली नियुक्ति 5 सितंबर 1995 को हुई थी। बलिया जिले के ही परसिया खुर्द बिसुखिया निवासी हरिहर प्रसाद बलिया जनपद के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय एकवारी क्षेत्र गड़वार में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। उनकी पहली नियुक्ति 10 सितंबर1995 को हुई थी। दोनों के पैन कार्ड का नम्बर एक ही था। जिसके आधार पर नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया। जांच में सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चेहरी के प्रधानाध्यापक की नियुक्ति फर्जी मिली, जिसके आधार पर उनको बर्खास्त किया जा चुका है। बीईओ सदर ओपी तिवारी ने बताया कि बीएसए के निर्देश पर बर्खास्त प्रधानाध्यापक हरिहर प्रसाद के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *