सीबीआइ की 19 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के 110 ठिकानों पर छापेमारी जारी

नई दिल्‍ली, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने आज 19 राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 110 स्‍थानों पर सर्च ऑपरेशन किया है। सीबीआइ ने भ्रष्‍टाचार, आपराधिक दुर्व्यवहार और हथियार तस्‍करी से जुड़े 30 अतिरिक्‍त मामले दर्ज किए हैं। बता दें कि सीबीआइ ने कुछ दिनों पहले भी देश के कई राज्‍यों में सर्च ऑपरेशन किया था।

इससे पहले सीबीआइ ने बैंक धोखाधड़ी के मामलों में 640 करोड़ रुपये के घूसकांड के आरोपों के सिलसिले में एक स्पेशल सर्च ऑपरेशन किया था। तब 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 18 शहरों में 50 से अधिक स्थानों पर खोज की गई। सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, तब दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, ठाणे, वलसाड, पुणे, पलानी, गया, गुड़गांव, चंडीगढ़, भोपाल, सूरत और कोलार जैसे विभिन्न शहरों में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था। अधिकारियों के अनुसार, विभिन्न कंपनियों/फर्मों, उनके प्रमोटर्स / डायरेक्टर्स और बैंक अधिकारियों समेत आरोपियों के खिलाफ 14 केस दर्ज किए गए।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *