LIVE निरीक्षण के दौरान मुख्‍यमंत्री योगी बोले- आप जिम्मेदार हो, जिम्मेदारी से करो काम | CM Yogi Adityanath

उनका हेलीकाप्टर करीब पौने दो बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरा। यहां पर पहले से ही भाजपा नेता एवं मंत्री सुरेश राणा, मंत्री धर्मसिंह सैनी, जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, पूर्व सांसद राधव लखनपाल, देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह मौजूद थे। इन सभी नेताओं ने हेलीकाप्टर से उतरते ही मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कुछ देर भाजपा नेताओं से मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर ही गुफ्तगूं की। इसके बाद वह सीधे कलक्ट्रेट में बनाए गए कोविड सेंटर में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कोविड सेंटर का निरीक्षण कर कमिश्नर, डीएम और एसएसपी को निर्देश दिए कि कोविड सेंटर में आने वाली हर समस्या व शिकायत पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद वह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के लिए निकल गए।

CM Yogi Adityanath Reached Saharanpur And Attend Janamanch Auditorium Up  Breakiing News Hindi - CM LIVE: योगी से बुजुर्ग ने कहा- जितना अपमान संघ का  इस सरकार में हुआ उतना कभी नहीं

होम आइसोलेशन वालों का भी रखे ध्यान : सीएम कोविड सेंटर के दौरान उन्होंने यहां पर तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों से कहा कि कोविड सेंटर में अधिकतर होम आइसोलेशन के मरीजों और उनके स्वजनों के फोन आते हैं। इसलिए होम आइसोलेशन के मरीजों का अधिक ख्याल रखा जाए। यदि किसी को घर पर आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है तो उसे तत्काल मुहैया कराई जाए। किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

हेलीपैड पर शारीरिक दूरी के साथ भाजपा नेताओं ने किया स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर आगमन पर हेलीपैड पर नियमों का खूब पालन किया गया। इस दौरान स्वागत के लिए जिन भाजपा नेताओं को हेलीपैड पर जाना था। उन्हें पहले ही हिदायत दे दी गई थी कि वह नियमों का पालन करेंगे। रिजर्व पुलिस लाइन सहारनपुर में हेलीपैड पर पहुंचे भाजपा के कई मंत्री, विधायकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान शारीरिक दूरी और मास्क का प्रयोग किया गया। 

गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने व्‍यवस्‍थाओं का लिया जायजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्किट हाउस में होने वाली बैठक के मद्देनजर प्रदेश चीनी एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने सर्किट हाउस पहुंच वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमिश्नर एवी राजमौलि, डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह समेत पूरा प्रशासनिक अमला सर्किट हाउस में जमा है। गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने व्यवस्थाओं को लेकर सभी अधिकारियों से बात की।

निरीक्षण के दौरान योगी बोले- आप जिम्मेदार हो, जिम्मेदारी से काम करो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी से बात की। उनका हौसला बढ़ाया। यहीं से बैठकर कोरोना को वह लोग कंट्रोल कर सकते हैं। यहां की लापरवाही सबसे खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए जिम्मेदारों की तरह जिम्मेदारी निभाएं और प्रत्येक मरीज को बेहतर उपचार दिलाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग वाले भाग में पहुंचकर कहा कि डाक्टर इस समय दिल से मरीजों का उपचार कर रहे हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि यहां पर ड्यूटी देने वाले डाक्टर और अन्य कर्मचारी कतई लापरवाही नहीं करेंगे। बता दें कि कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के बारे में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरी जानकारी दे रहे थे। सर्किट हाउस में अधिकारियों व जनप्रतिनिधि के साथ बैठक में सीएम ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्‍होंने कोरोना संबंधी तैयारियों का भी जायजा लिया। सीएम ने इस दौरान अधिकारियों से कोरोना की शहर में स्थिति के बारे में जानकारी ली। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *