कांग्रेस ने बताया ईडी और सीबीआई को भाजपा का राजनैतिक हथियार… | Soochana Sansar

कांग्रेस ने बताया ईडी और सीबीआई को भाजपा का राजनैतिक हथियार…

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।

  • कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामलें मे चार्जशीट पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
  • बाँदा मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व मे हुआ प्रदर्शन, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के मुर्दाबाद लिखी तख्तियां लहराई गई।
  • बीजेपी के कद्दावर नेतृत्व के विरुद्ध नारेबाजी।

बाँदा। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता व रायबरेली से सांसद राहुल गांधी व सोनिया गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड मामले मे प्रवर्तन निदेशालय / ईडी की चार्जशीट पर देशभर मे कांग्रेस का हल्ला बोल जारी हुआ है। इस क्रम मे बाँदा ज़िला मुख्यालय पर आज गुरुवार को एक दिवसीय प्रदर्शन हुआ। ज़िला अध्यक्ष राजेश दीक्षित व नगर अध्यक्ष अफसाना शाह, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष सीमा खान के नेतृत्व मे इसका आयोजन अशोक लाट तिराहे से कलेक्ट्रेट परिसर तक हुआ। कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं ने मीडिया को बतलाया कि आज बांदा जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व मे कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेसियों के विरुद्ध मनगढ़ंत तरीके से कुचक्र के तहत न्यायालय मे नेशनल हेराल्ड मामले पर चार्जसीट दाखिल की गई है।

उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस नेताओं को जेल भिजवाने की साज़िश है। स्थानीय कांग्रेसी नेताओं इसके विरोध मे प्रदर्शन किया जो जिला कांग्रेस कार्यालय से नारे बाजी करता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा था। जहां जोरदार प्रदर्शन कर जांच एजेंसी ईडी एवं मौजूदा बीजेपी केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करके अपना विरोध जताया गया है। उधर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा की ईडी मौजूदा मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रही है। वह कांग्रेस के बढ़ते हुए जनाधार को देखते हुए विपक्ष को दबाने के उद्देश्य से इस तरह की कार्यवाहियां अमल में लाई रही है ।


ऐसी कार्यवाहियों से कांग्रेसी डरने वाला नहीं है हम डट कर मुकाबला करेंगे और आगे आने वाले चुनाव में इनको सत्ता से बेदखल करने का कार्य किया जाएगा। वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष अफसाना शाह ने कहा राहुल गांधी की लोकप्रियता से वर्तमान सरकार डर रही है विपक्ष को दबाने के लिए सदैव किसी न किसी प्रकार के हथकंडे अपनाती रहती है जिसका जीता जागता उदाहरण ईडी की चार्जसीट है। इस मौके पर प्रत्येक कांग्रेसी गांधी परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इस प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से महिला जिला अध्यक्ष सीमा खान, पूर्व जिला अध्यक्ष लालू दुबे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संकटा प्रसाद त्रिपाठी, सत्य प्रकाश द्विवेदी, सूरज बाजपेई,बी लाल, बलदेव वर्मा, एड संतोष द्विवेदी, सोशल मीडिया, डॉ केपी सेन, अशोक वर्धन, पवन देवी कोरी, पीसीसी काली चरण शाहू,काली चरण निगम,लाल मंसूरी, सब्बीर सौदागर,अशद अल्वी,अशरफ उल्लाह,रंपा, धीरु पांडे, इदरीश भाई, प्रेम भाई, शोएब रिजवी, रफत खान,गोगा जिलानी दुर्रानी इरफान खान, सभासद अशोक वीर चौहान, सद्दाम शाह, सुन्दर लाल गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, सुखदेव प्रसाद, चंद्र भवन, नाथू राम सेन,सुखदेव गांधी, अली बेग सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *