@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।
- बिहार मे आएगी एनडीए की सरकार, राहुल गांधी की यात्रा बेकार।
- बाँदा मेडिकल सुविधाओं व शिक्षा विभाग की कसी नकेल लापरवाही पर कार्यवाही।
बाँदा।आज सितंबर माह के पहले दिवस मे बाँदा मंडल मुख्यालय मे सूबे के उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री ब्रजेश पाठक जी की अध्यक्षता मे आज रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज बाँदा के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि कोई भी मरीज सर्जरी हेतु निराश होकर अस्पताल से न लौटे और विशेष करके यह सुनिश्चित किया जाए कि बाहर की दवाइयां किसी भी हाल मे न लिखी जायें।
क्योंकि हर दवा पर्याप्त मात्रा मे स्टोर मे उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि सीएचसी एवं पीएचसी स्तर पर माइनर ऑपरेशन, सर्जरी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ज़िला अस्पताल मे ऑपरेशन की संख्या बढाये जाने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बुन्दलेखण्ड हमारी प्राथमिकता मे है। निजी चिकित्सालयों की अपेक्षा सरकारी अस्पतालों मे सभी व्यवस्थायें बेहतर होनी चाहिए। समीक्षा के दौरान ऑपरेशन थियेटर की आवश्यकताओं के हिसाब से डिमाण्ड शासन को भेजने के निर्देश दिये और यह ध्यान रहे कि जनपद के किसी भी अस्पताल मे कोई भी पद खाली न रहने पाए।
मेडिकल कालेज के चिकित्सकों की कोई कमी न रहने पाये और विज्ञापन निकालकर नियमानुसार चिकित्सक रखे जायें। उन्होंने महिला चिकित्सालय की समीक्षा के दौरान महिला चिकित्सालय की नवीन बिल्डिंग बनने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने आज समीक्षा करते हुए सब सेन्टरों मे बिजली न होने के कारण नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही पीएचसी एवं सीएचसी की जानकारी लेते हुए कहा कि कोई अस्पताल बन्द नही रहने पाये। डिप्टी सीएम ने यह भी निर्देश दिये कि तत्काल सभी सेन्टरों में बिजली कनेक्शन कराये जायें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि यदि पीएचसी के कोई डाॅक्टर छुट्टी पर जायें तो अनुमति लेकर ही जाये और उनके स्थान पर दूसरे की ड्यूटी लगायी जाए। साथ ही जो एएनएम की ड्यूटी वैक्सीनेशन पर लगायी गयी है, उन सभी को निर्देशित किया जाए की पहले कार्यालय आयें और कार्य सम्पन्न करने के उपरान्त वैक्सीनेशन के लिए फील्ड पर जायें। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी अस्पतालों मे रसोई घर बनाये जाने के लिए रोगी कल्याण निधि से बनवाया जायें और किसी भी अस्पताल मे निष्प्रयोज्य सामग्री न रखी जाए। वहीं शीघ्र ही कण्डम करके फण्ड को शासकीय मद में प्रयोग किया जाए। इसी प्रकार स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम ने एम्बुलेन्स 108 एवं 102 की समीक्षा की जिसमें दोनो की जांच मे आंकड़े संदिग्ध होने की स्थिति मे जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि दोनो की जांच कर यथा स्थिति से अवगत कराया जाए। मेडिकल काॅलेज बाँदा के गर्ल्स एवं छात्रों के हास्टल, छात्र/छात्राओं के विषय मे वार्डेन से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि गल्र्स हास्टल मे महिला गार्ड एवं ब्वाज में पुरूष गार्ड ही लगाये जायें। तथा बच्चों के साथ माता-पिता का रोल अदा किया जाए। यदि बच्चे के दिमाग में निगेटिवविटी है तो उनकी लगातार निगरानी, काउन्सलिंग की जाए।
उन्होंने कहा मेडिकल विद्यार्थियों की मेस का खाना गुणवत्तायुक्त हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। लापरवाही पर कार्यवाही होगी। वहीं जिलाधिकारी बाॅदा श्रीमती जे. रीभा द्वारा एक आईसीयू वार्ड बनाने हेतु आग्रह किया गया। डिप्टी सीएम / प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री की इस आवश्यक बैठक मे जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी जी, विधायक नरैनी श्रीमती ओममणि वर्मा, जिलाधिकारी बाॅदा श्रीमती जे. रीभा, पुलिस अधीक्षक बाॅदा पलाश बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजेन्द्र सिंह, प्राचार्य मेडिकल काॅलेज बाँदा सुनील कुमार कौशल सहित समस्त मेडिकल अधिकारी गण व बीजेपी पार्टी से जुड़े जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।