@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।
- बाँदा प्रशासन ने पर्यटन और संस्कृति विभाग के सौजन्य से 22 व 23 मार्च को जीआईसी मैदान मे दो दिवसीय बाँदा महोत्सव का आयोजन किया है।
- ज़िला सूचना विभाग द्वारा बाकायदा पोस्टर जारी करके जनता से इसमे सहभागिता व उपस्थित रहने की अपील हुई।
- दिन 22 मार्च बाँदा महोत्सव का जब उद्घाटन हुआ तो पूरा पंडाल और मंच सत्तारूढ़ माननीयों के अधिग्रहण मे था।
बाँदा। 22 मार्च शनिवार को यूपी के बाँदा मे ज़िला प्रशासन एवं पर्यटन-संस्कृति विभाग के सौजन्य से दो दिवसीय बाँदा महोत्सव का आयोजन हुआ था। एक सप्ताह से इसकी प्रशासन तैयारी कर रहा था। स्थानीय व बाहरी कलाकारों को आमंत्रित किया गया था। यह आज 23 मार्च देर-रात तक चलेगा। प्रशासन ने सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टाल भी लगवाए है। जनता के मनोरंजन हेतु संस्कृति विभाग की तरफ से प्रदर्शित कई स्टाल, खेलकूद सामग्री मौजूद है।
बतलाते चले कि बाँदा महोत्सव की विशेष बात जो 22 मार्च उद्घाटन के प्रथम दिवस देखने को मिली वह यह रही कि भाजपा के ही स्थानीय व चित्रकूट विधायक, माननीय , वीआईपी उपस्थित रहे। इसमें विपक्ष के समाजवादी, कांग्रेसी, बसपा आदि पार्टियों के जनप्रतिनिधियों सहित बबेरू विधायक को महत्व नही दिया गया। पंडाल से मंच तक वे अनुपस्थिति मे दिखे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह जनता का बाँदा महोत्सव न होकर दलगत सत्तारूढ़ पार्टी का महोत्सव है।
प्रशासन की बेबसी मंच पर दिख रही थी। चारों तरफ बीजेपी माननीयों से घिरी जिलाधिकारी श्रीमती जे.रीभा जी भी यकीनन यह सवाल अंतस मे उठा रहीं होंगी कि क्या यह वास्तव मे समरसता, समभागी बाँदा महोत्सव ही था ? जिसमें अन्य दलों या बीजेपी विचारों से इतर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति दूरतक नही थी।
गौरतलब है कि बाँदा महोत्सव के उद्घाटन सत्र मे सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी सपत्नीक उपस्थित थे। वहीं उनके करीबी बड़ोखर खुर्द ब्लाक प्रमुख सवर्ण सिंह सोनू, पूर्व जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासू, विधायक नरैनी श्रीमती ओममणि वर्मा, कारोबारी युवा बीजेपी नेता अजीत गुप्ता, चित्रकूट से सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल आदि उपस्थित रहें है।
https://www.facebook.com/share/v/15xPDZKnCh/ शहनाज अख्तर का बाँदा 22 मार्च वीडियो लिंक।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक के साथ जिलाधिकारी बाँदा ने दीप प्रज्वलित करके किया। वहीं उपस्थित श्रोताओं के बीच भगवा भजन गायिका शहनाज अख्तर, बाँदा रहवासी इंडियन आइडल फेम कुलदीप चौहान आदि ने संगीत की धुनों पर जनता का सांस्कृतिक मनोरंजन किया। शहनाज अख्तर पूर्व मे कई बार बाँदा आ चुकी है। ‘जय भोले-जय श्रीराम’ के उद्घोष से उन्होंने जनता तक सीधा संदेश दिया। वहीं मंच का संचालन एंकर पंकज रावत किये। उन्होंने भगवामय माहौल बनाने को गाहेबगाहे ‘जयश्री राम’ के नारे भी बोले। व्यापार मंडल नेता अमित सेठ भोलू,वर्षा सेठ, बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता, ईडीसी ठेकेदार संघ अध्यक्ष सचिन मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ आदि उपस्थित रहे है।