22 दिसंबर को उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग 2024 द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण… | Soochana Sansar

22 दिसंबर को उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग 2024 द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण…

बाँदा। जिलाधिकारी श्री नगेन्द्र प्रताप एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने कल दिनांक 22 दिसम्बर, 2024 को जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित होने वाली पीसीएस परीक्षा-2024 के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने टीम को सुचितापूर्ण, शान्तिपूर्वक व नकलविहीनढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों मे उपस्थित रहने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी बाँदा ने इण्टरमीडिएट काॅलेज तिन्दवारा, राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज बाॅदा एवं पं.जे.एन.पी.जी. काॅलेज के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं एवं तैयारियों को पूर्ण रखने के निर्देश भी दिये है। जानकारी मुताबिक उक्त परीक्षा केन्द्रों पर कन्ट्रोल रूम व सीसीटीवी कैमरों को संचालित रखने, लाइट व प्रकाश के लिए जनरेटर की व्यवस्था रखे जाने, सिटिंग प्लान सहित सभी व्यवस्थाओं को चेक करते हुए दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गए। वहीं परीक्षा केन्द्रों में ड्यूटी पर तैनात कक्ष निरीक्षक व स्टाफ परिचय पत्र के साथ उपस्थित रहेगें। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को परीक्षा हेतु एम्बुलेन्स एवं चिकित्सकों की व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिये है। साथ ही परीक्षार्थियों की गेट पर चेकिंग किये जाने एवं उनके सामान को जमा करने हेतु कक्ष की व्यवस्था रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये है। उन्होंने विद्युत विभाग के सम्बन्धित अभियंता को परीक्षा के समय लाइट की आपूर्ति रखने के निर्देश दिये है। उक्त परीक्षा केन्द्रों के बाहर कडी सुरक्षा व्यवस्था रखने एवं सतर्कता के साथ निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये गए।

आज इस निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, सांख्यकी मजिस्ट्रेट सहित सम्बन्धित काॅलेजों के प्रधानाचार्य सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *