- कालूं कुआं चौराहा स्थित नया होटल व वैवाहिक कार्यक्रम स्थल है होटल रॉयल आरबेट।
- सिटी गार्डन वालो का नया प्रतिष्ठान ऑनर श्री ओमप्रकाश त्रिवेदी।
- लक्जरी होटल रॉयल आरबेट 45 कमरों का एक साथ 4 वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित करने वाला शहर का पहला प्रतिष्ठान है।
- आज सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, प्रतिनिधि रजत सेठ, युवा नेता पुष्कर द्विवेदी सहित नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासु के बेटे व प्रतिनिधि अंकित बासु ने उद्धघाटन कार्यक्रम मे शिरकत की है।
बाँदा। शहर के कालूं कुआं चौराहे स्थित संवाददाता के बचपन के मित्र व सहपाठी नवनीत त्रिवेदी के नए प्रतिष्ठान होटल रॉयल आरबेट का उदघाटन हुआ है। गौरतलब है बबेरू मार्ग पर इनका पूर्व मे एक मैरिज हाउस सिटी गार्डन है। नवनीत होटल रॉयल आरबेट का आर्किटेक्चर कानपुर के होटल लैंडमार्क की तर्ज पर है। बेहद खूबसूरत व स्पेस के साथ आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण वैवाहिक व मेहमान के रुकने के दृष्टिकोण से यह सुगम व आरामदायक है। इसका डेकोरेशन, आर्किटेक्चर बाँदा के अब तक संचालित सभी होटल व वैवाहिक स्थल मे उत्तम है। आज उद्घाटन मे रॉयल आरबेट के ऑनर श्री ओमप्रकाश त्रिवेदी, रानी त्रिवेदी, पुनीत त्रिवेदी, समाजसेवी सुनील सक्सेना सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। निजी व्यस्तता के चलते उपस्थित न रहने की माफी के साथ शहर के होटल रॉयल आरबेट को हार्दिक शुभमंगल बधाई….