जनपद में यातायात माह का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ | Soochana Sansar

जनपद में यातायात माह का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ



बहराइच नवम्बर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों व गम्भीर रूप से घायल लोगों की संख्या में कमी लाये

जाने, यातायात नियमों के पालन के साथ वाहनों का संचालन तथा वाहन का संचालन करते समय शत-प्रतिशत हेमलेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने के प्रति आमजन में जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 01 से 30 नवम्बर 2020 तक

आमजन में जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 01 से 30 नवम्बर 2020 तक

आयोजित होने वाले यातायात माह के शुभारम्भ अवसर पर पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा यातायात जागरूकता वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

यातायात जागरूकता वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस विभाग द्वारा आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले सभी स्टेक होल्डर्स को बधाई देते हुए कहा कि यातायात नियमों के पालन के लिए मात्र जिला प्रशासन का सहयोग काफी नहीं होगा।

श्री कुमार ने कहा कि इसके लिए समाज की सोच में परिवर्तन लाये जाने की आवश्यकता है जिसके लिए समाज के सभी वर्गों विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, मीडिया प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों, अधिवक्ता, शिक्षकों व व्यापारिक प्रतिनिधियों को आगे आना होगा।

यातायात जागरूकता वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी माता-पिता व परिवार के बड़े बुज़ुर्गों का कर्तव्य है कि बच्चों को अच्छे संस्कार के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन करने की सीख दें।

यातायात जागरूकता वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि प्रायः मार्ग दुर्घटनाओं में घायल या मरने वाले व्यक्तियों में अधिकतर संख्या युवाओं की होती है।


जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में तमाम तरह के सुधारात्मक उपाय किये जा रहंें हैं।

व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को सुरक्षित ड्राईव करने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

श्री कुमार ने कहा कि मा. सर्वोच्च न्यायालय भी सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को त्वरित इलाज मुहैया कराये जाने के प्रति गम्भीर है।

इस बात के दृष्टिगत मा. न्यायालय द्वारा नेक आदमी के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं जिसका उल्लेख सभी चिकित्सालयों में प्रमुखता के साथ किया गया।

नेक आदमी के सम्बन्ध में जारी निर्देशों के कारण अब लोगों को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने में तनिक भी संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायाता नियमों को अपने व्यवहार में लाकर जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

यातायात जागरूकता वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के प्रति कटिबद्ध है। इसके लिए यातायात नियमों में तमाम तरह के बदलाव किये गये हैं।

डाॅ. मिश्र ने कहा कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को यातायात नियमों की जानकारी हो जाये और लोग स्वयं से यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित हों।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मार्ग दुर्घटनाओं में मृत्यु व गम्भीर रूप से घायल होने के पीछे का मुख्य कारण लोगों का सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करना है।

उन्होंने जिले के सभी जिम्मेदार नागरिकों, मीडिया प्रतिनिधियों व वरिष्ठ नागरिकों का आहवान किया कि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए पे्ररित करें।

यातायात जागरूकता वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


उन्होंने कहा कि जनपद में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है इसके लिए यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि कोहरे एव धुंध के कारण ट्रैक्टर ट्राली किसी दुर्घटना का कारण न बने इसके र्लिए इंट भट्ठों तथा गन्ना की ढुलाई में प्रयुक्त होने वाली सभी ट्रालियों पर रेफलेक्टर लगवाये जायें।

श्री मिश्र ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये

कि इसी प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम अपने सर्किल में आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक करंे।यातायात जागरूकता वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

पुलिस अधीक्षक डा. मिश्र ने बार एसोशिएशन के पदाधिकारियों से अपील की कि मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति मामलों का त्वरित निस्तारण कराने में सहयोग प्रदान करें ताकि पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सके।

कार्यक्रम को एआरटीओ प्रशासन वीरेन्द्र सिंह, बार एसोशिएशन के अध्यक्ष सूबेदार मिश्र, महामंत्री चन्द्रवीर सिंह व अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। यातायात जागरूकता वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम का संचालन सरदार सरजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, महसी शंकर प्रसाद, सीओ प्रशिक्षु रवि गुप्ता सीएमएस डा. डी.के. सिंह, प्रभारी यातायात अनिल कुमार तिवारी, सहित गणमान्य एवं संभ्रान्तजन तथा आमजन मौजूद रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *