भारत-चीन सीमा के हालात पर पैनी नजर रखे है अमेरिका

Image result for America keeps a close watch on the situation of India-China border

भारत-चीन सीमा पर जारी तनावपूर्ण हालात पर अमेरिका लगातार नजर बनाए हुए है। बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बीजिंग लगातार अपने पड़ोसियों को डराने का पैंतरा अपना रहा है जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच जारी बातचीत पर भी अमेरिका की नजर है।अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेट प्राइस ने नियमित होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में बताया, ‘हम स्थिति पर करीबी से नजर रखे हैं। हम दोनों देशों की सरकार के बीच हो रही बातचीत पर भी नजर रखे हैं।

सीमा विवाद का बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण हल निकालने के पक्ष में हैं।’ बीते वर्ष मई महीने में भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख के गलवन घाटी में झड़प हो गई थी। इसमें 20 भारतीय जवान जहां शहीद हो गए थे वहीं चीन के 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे। इस हिंसा के बाद बीते महीने दोनों देशों के बीच नौवें दौर की सैन्य वार्ता हुई थी। नेड प्राइस ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘बीजिंग द्वारा अपने पड़ोसियों को डराने के रेवैये से हम चिंतित है। हमेशा की तरह हम अपने दोस्तों, सहयोगियों के साथ खड़े हैं।

हिंद प्रशांत क्षेत्र में हम एक-दूसरे की सुरक्षा और मूल्यों को बचाने के लिए साथ खड़े हैं।’ उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका लगातार भारत सरकार के साथ संपर्क में है। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि हमारे हर सहयोगी देश के लिए यह नीति है। हम एक स्वतंत्र और खुले नागरिक समाज और कानून के मजबूत शासन सहित लोकतांत्रिक मूल्यों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *