स्कूलों की आड़ मे दुकान चलाने वालों पर जिला कांग्रेस का हल्ला बोल.. | Soochana Sansar

स्कूलों की आड़ मे दुकान चलाने वालों पर जिला कांग्रेस का हल्ला बोल..

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।

  • शिक्षा को बड़े अमीर लोगों तक सीमित करने की साज़िश मे संगठित व्यापार चला रहें है अंग्रेजी स्कूल।
  • मातापिता को सालभर मे दीमक की तरह चूस लेने पर आमादा है कान्वेंट और पब्लिक / सीबीएसई स्कूल।
  • बच्चों से विद्यालय की अगरबत्ती से पानी,बिजली, स्मार्ट क्लास व्यवस्था, बिल्डिंग शुल्क,वाटर कूलर तक का रुपया वसूलते शिक्षा के दुकानदार।
  • अंग्रेजी स्कूलों के अपने सेट कापी-किताब दुकानदार है, उनके अलावा कहीं और नही मिलती है बच्चों के सिलेबस से जुड़ी शैक्षणिक सामग्री।
  • अंग्रेजी स्कूलों ने अपना व्यापार बचाने को बना रखी है यूनियन लेकिन अभिवावक संघ की मंथली मीटिंग भूल चुके है विद्या के विशुद्ध ठग कारोबारी।
  • बीएसए से डीआईओएस तक सेटिंग्स के खेल मे बाँदा के इन स्कूलों मे पढ़ाई कम दुकानदारी ज्यादा है।
  • कोचिंग अनिवार्य है अन्यथा बच्चों को पास होना पड़ेगा मुश्किल।
  • महंगे स्कूलों की फ्रेंचाइजी लेकर ‘जी-प्ले स्कूल’, बचपन,कान्वेंट और ईसाई मिशनरियों से जुड़े स्कूलों की बड़ी विडंबना है। आरटीई एक्ट को ताक पर रखें है ये दुकानदार।
  • हर साल बढ़ाते है मोटी फीस और बदलते है पाठ्यक्रम, मातापिता की मजबूरी को इन्होंने अपनी चालाकी का गुणधर्म बना लिया है।
  • हाल ही मे इंद्रा नगर मे सिंचाई विभाग के केन-कैनाल नहर की ज़मीन कब्जाकर खोला गया है ‘जी मीडिया ग्रुप का प्ले स्कूल’। यह विद्यालय संचालक वहीं पास की बिल्डिंग अर्चना कम्प्यूटर सेल्स मे दो साल से कोचिंग पढ़ाता था।

बाँदा। ज़िला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने नगर अध्यक्ष अफसाना शाह के साथ प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया। बीते शुक्रवार को जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित की अगुवाई मे एक सैकड़ा कांग्रेसी जुलूस की शक्ल मे अशोक लाट से डीएम कार्यालय तक नारेबाजी के साथ पहुंचे। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ने लिया। बतलाते चले कि बाँदा शहर मे कुकुरमुत्ते की तर्ज पर अंग्रेजी मीडियम के पब्लिक,कान्वेंट, प्ले स्कूल खुल चुके है। हर वर्ष इनकी संख्या बढ़ती जा रही है।

कहना अतिश्योक्ति पूर्ण नही होगा कि मेडिकल स्टोर / निजी नर्सिंग होम की दुकानदारी के बाद प्राइवेट लक्जरी स्कूलों का धंधा सबसे बढ़िया व्यापार है। जैसे प्राइवेट नर्सिंग होम वाले भूमाफिया बनकर ग्रीन बेल्ट से आवास-विकास बी ब्लाक पार्क तक अवैध कब्जा कर लिए है। उसी तर्ज पर ईसाई मिशनरियों के स्कूल सरकारी नजूल भूमि को लीज पर अवैध रजिस्ट्री कराने के बाद ‘पीला गिरजाघर’ आवास-विकास ए ब्लाक ( सेंट जार्ज स्कूल ) कब्जा कर लिये है। इसका एक अन्य उदाहरण हाल ही मे इंद्रा नगर मुहल्ले मे ‘जी मीडिया ग्रुप’ का प्ले स्कूल खुल गया है। यह 26 जनवरी को सदर विधायक जी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू आदि नेताओं की उपस्थिति मे वजूद पर आया। अर्थात इसका उद्घाटन किया गया।

विडंबना है कि सिंचाई विभाग की केन-कैनाल नहर पटरी और विकास प्राधिकरण बाँदा की खाली पड़ी सरकारी भूमि को विद्यालय संचालक गुप्ता व ज़मीन मालिक रमेश सिंह चौहान ने बिना डीएम की स्वीकृति कब्जा लिया है। बीडीए ने सिर्फ नोटिस देकर खानापूर्ति कर ली है। जबकि यह पूरी तरह सिंचाई विभाग की नहर भूमि व बीडीए की ज़मीन है जिसकी रजिस्ट्री नही है।

जी-मीडिया प्ले स्कूल इंद्रा नगर तस्वीर देखें….

गौरतलब है जी मीडिया ग्रुप के इस प्ले स्कूल की लीज हलफनामा पर स्पष्ट लिखा है कि मकान के बगल की खाली पड़ी ज़मीन मे कोई अवैध कब्जा नही होगा। विद्यालय संचालक इतना शातिर है कि जब अवैध कब्जा की बाउंड्री बन रही थी तो के-न्यूज़ पत्रकार से वीडियो बयान पर बोला कि मैं नही करा रहा ये मकान मालिक जाने। अब जब पिलर युक्त दीवार चारों तरफ सवा बिस्वा ज़मीन पर बन गई तो प्ले स्कूल संचालक ने उसमे भी लोहे का गेट लगवाकर पेंट से ‘जी मीडिया ग्रुप’ का लोगो युक्त नाम लिखाया है। वहीं छत की जगह अस्थाई टीनशेड डाल लिया है ताकि धीरे-धीरे स्थायी भूमाफिया बन सके। उधर पीला गिरजाघर वाले सेंट जार्ज ने तो 30 साल की लीज तत्कालीन सदर रजिस्ट्रार राकेश मिश्रा से करा ली थी। पूरी चर्च की नजूल भूमि गाटा संख्या 1012 पर अपने रिश्तेदारों को दस रुपया के स्टाम्प पत्र बसा दिया है।

फीस की मनमानी पर आक्रोशित कांग्रेस-


कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने शुक्रवार को एक दिवसीय प्रदर्शन करते हुए प्राइवेट स्कूलों पर फीस बढ़ाने के अनियंत्रित क्रम को रोकने के लिए मांगपत्र दिया। उन्होंने डीएम श्रीमती जे.रीभा से मांग की है कि हर साल सिलेबस बदलने वाले इन स्कूलों पर नियंत्रण कीजिये। मोटी फीस वसूली और अपनी तयशुदा दुकान से बच्चों की स्टेशनरी / कापी किताबे दिलाते है। फिर ये कमीशन लेते है। प्रशासन की कार्यवाही न हो इसके लिए ये अंग्रेजी विद्यालय यूनियन बनाकर जनता को लूट रहें है। मध्यम वर्गीय अभिवावक और कम वेतन वाले मातापिता स्कूलों की खुली डकैती से परेशान है। इस प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता संकटा प्रसाद त्रिपाठी, अशोक वर्धन, डाक्टर संजय द्विवेदी दनादन, सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, नाथूराम सेन, हरिश्चंद्र बाजपेयी, पप्पू हसन, राजेश सुखदेव गांधी, बेनी प्रसाद, अशोक सिंह उपस्थित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *