UP सरकार में जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह आज बाराबंकी दौरे पर | Latest News Update

सरयू की बाढ़ से बचाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। लगातार बचाव कार्य किए जा रहे हैं। मंगलवार को इसकी तैयारियों का जायजा लेने जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह पहुंच रहे हैं। जारी कार्यक्रम के मुताबिक जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह मंगलवार की दोपहर में बाराबंकी जिले के सरयू नदी के अलीनगर रानीमऊ तटबंध के समीप हाता, तेलवारी, गोबरहा, कहारनपूरवा में बाढ़ से बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। यहां  सिंचाई विभाग की ओर से कराए जा रहे बचाव कार्यों की स्थिति देखेंगे। उनका सुबह 11 बजे लखनऊ स्थित अपने आवास से रवाना होने का कार्यक्रम है। 

Water power minister Dr Mahendra Singh said no charge of water but will have  to recharge

हर साल कहर ढाती है बाढ़: सरयू की बाढ़ से हर वर्ष रामनगर और सिरौली गौसपुर तहसील के करीब सौ गांव प्रभावित होते हैं। कृभ तीन माह तक इन गांवों के लोग बाढ़ से संघर्ष करते हैं। हजारों परिवारों का आशियाना छिन जाता है, जिनके लिए आसरे का अभी तक स्थायी व्यवस्था नहीं हो सकी है।

अयोध्या के भेलसर हाईवे होते हुए पूरेडलई ब्लाक के हाता पंसारा पहुंचेंगे। यहां पर कटान रोकने के लिए कार्य कराया जा रहा है।उसका निरीक्षण करेंगे। इसके बाद तेलवारी,गोबरहा, कहारनपूरवा में कराए जा रहे इस पर निर्माण की हकीकत देखेंगे। जल शक्ति मंत्री के आने के कार्यक्रम को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारी सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *