इंद्रा नगर के फटेहाल पार्कों के अच्छे दिन आएंगे,बीडीए वाले करोड़ो से सुंदरीकरण कराएंगे…. | Soochana Sansar

इंद्रा नगर के फटेहाल पार्कों के अच्छे दिन आएंगे,बीडीए वाले करोड़ो से सुंदरीकरण कराएंगे….

@आशीष सागर,बाँदा।

  • करोड़ों की लागत से इंदिरा नगर के दो पार्कों का होगा कायाकल्प, डीएम ने दिया सुंदरीकरण का आदेश।
  • बीडीए सचिव मदन मोहन वर्मा ने किया इंद्रा नगर के जर्जर पार्कों का निरीक्षण।
  • बीडीए का दावा करोड़ो से विकसित करेंगे यह पार्क,जिसमे झूले से लेकर ओपन जिम तक मिलेंगी सुविधाएं।

बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती रीभा के निर्देश पर आज इंद्रा नगर के बदहाल पार्कों ने अफसरों की आमद का अहसास किया। इंद्रा नगर के फटेहाल और अतिक्रमित पार्कों पर पूर्व मे लाखों खर्च हुआ है। वहीं यह आम लोगो के कब्जों का केंद्र है। आज डीएम साहिबा के कदम 4 सितंबर 2025 को बांदा विकास प्राधिकरण, बांदा (बीडीए) सचिव मदन मोहन वर्मा के साथ इंद्रा नगर पार्कों पर पड़े। डीएम जे रीभा ने इंदिरा नगर स्थित दो पार्कों का स्थल निरीक्षण किया है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पार्कों की जीर्णशीर्ण स्थिति देखकर कहा कि पार्कों की सूरत बदली जाएगी। बहुत जल्द इंद्रा नगर मे करोड़ों की लागत से इनका कायाकल्प किया जाएगा।
डीएम बाँदा के साथ मौजूद बीडीए सचिव मदन वर्मा ने आश्वासन दिया कि पार्कों को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा।

उनके कब्जे खाली होंगे ताकि मोहल्लेवासियों, बच्चों और बुजुर्गों को बेहतरीन सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने प्राधिकरण को निर्देश दिए कि सुंदरीकरण से संबंधित बजट की फाइल जल्द ही तैयार कर प्रस्तुत की जाये।

पार्कों मे इन सुविधाओं को देने का दावा

डीएम के दिशानिर्देश पर बीडीए सचिव सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। प्रशासन की टीम ने दावा किया कि इन पार्कों मे मॉर्निंग वॉक पाथवे, बच्चों के लिए झूले और स्लाइड, ओपन जिम और योगा जोन, बैठने के लिए आकर्षक बेंच, चारों ओर मजबूत बाउंड्रीवाल, सोलर और एलईडी लाइटिंग, सुंदर सेल्फी प्वाइंट, पौधारोपण और हरियाली बढ़ाने की योजना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, कूड़ेदान और वाटर सप्लाई सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा व्यवस्था, डिजिटल नोटिस बोर्ड और वाई-फाई सुविधा, बच्चों के लिए सैंड पिट और खेल उपकरण। डीएम जे. रीभा ने स्पष्ट कहा कि इन पार्कों को इस तरह विकसित किया जाएगा। जिससे कि लोग परिवार के साथ यहां आकर समय बिता सकें।उन्होंने दावा किया कि बांदा शहर मे हरियाली व मनोरंजन का नया केंद्र बनाने के लिए इसको तैयार किया जाएगा। बीडीए के इस भ्रमण दौरान बीडीए सचिव मदन मोहन वर्मा के साथ सहायक अभियंता आर.पी. यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि अंकित गुप्ता बासू, इंदिरा नगर सभासद राममिलन तिवारी, एस.के. सिंह, आर.के. शुक्ला, मनीष गुप्ता, सनी सिंह, मोहन पंजाबी, डॉ. चांसोरिया, इंद्रपाल पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *