@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।
- बुंदेलखंड के बाँदा तक आ पहुंची पत्नियों द्वारा पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की घटना, क्या आगे हत्या की खबरें आ सकती है!!!
- इंदौर के सोनम रघुवंशी, मेरठ की मुस्कान,औरैया की प्रगति और राजस्थान की घटनाओं के बाद अब यूपी के बाँदा तक पतियों पर मौत की घण्टी बज रही है।
बाँदा। देशभर के अलग-अलग राज्यों से पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या करना या सुपारी किलर से कराने की खबर अथवा आत्महत्या के लिए उकसाने की घटनाओं के दरम्यान अब यूपी के बाँदा से आज दिनांक 28 जुलाई को खबर सामने आई है। जानकारी मुताबिक पति मृतक मायाराम को आत्महत्या के लिए उकसाने की घटना पर उसकी बेटी ने पुलिस को सूचना दी थी।
इस कड़ी मे बाँदा के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुहल्ला परुषराम तालाब निवासी गुड़िया पत्नी मृतक मायाराम व उसके प्रेमी गोपालदास उर्फ पुतुआ पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम पतारा,ज़िला हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मीडिया को पुलिस अधिकारियों की तरफ से क्षेत्राधिकारी पीयूष पांडेय ने बयान देकर कार्यवाही से अवगत कराया है। गौरतलब है कि देशभर के युवाओं मे इस वक्त अजीब दहशत का माहौल विवाह करने को लेकर व्याप्त है। सोशल मीडिया पर रोजमर्रा की खबरें देखकर और मीडिया की खबरें पढ़कर युवाओं मे भय की स्थिति है। लगातार शादीशुदा युवाओं की हत्या प्रेमियों के साथ मिलकर पत्नियां करा रही है। अथवा सुपारी किलर हत्याकांड को अंजाम दे रहे है। हत्या करने के खौफनाक तरीके व मौत के मंजर से सहमे युवाओं मे मानसिक अवसाद की अवस्था है।
बतलाते चले कि मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड मे पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर निर्मम हत्या की थी। पति के 12 टुकड़े करके प्लास्टिक के नीले ड्रम मे भरकर सीमेंट से प्लास्टर कर दिया था। फिर हिमाचल प्रदेश अय्याशी को निकल गए थे। वहीं यूपी के औरैया मे शादी के 15 दिन बाद पत्नी प्रगति ने सुपारी किलर से पति दिलीप की हत्या दौलत के लिए करा दी थी। वहीं एक और घटना मध्यप्रदेश के इंदौर मे सोनम रघुवंशी ने कराई थी जिसने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी। इन्होंने पति राजा की हत्या सुपारी किलर से प्रेमी की सांठगांठ पर मेघालय मे कराई थी। सोनम ने इस घटनाक्रम मे हर तरह की चालबाजी अपनाई और राजा को मौत के घाट उतरवाने का काम किया। राजस्थान तक ये मौत की घण्टी पत्नियों ने पतियों के लिए बजवाने का काम किया। अब बुंदेलखंड के बाँदा मे पति मायाराम को पत्नी गुड़िया ने आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। बकौल मृतक की बेटी ने पुलिस को बताया कि माँ ने प्रेमी गोपालदास उर्फ पुतुआ के चक्कर मे पड़कर पिताजी को आत्महत्या करने के लिए बेबस कर दिया था। यह सारे घटनाक्रम साजिशों से तरबतर और परिवार की वैवाहिक संस्था को नष्ट कर रहें है। जिससे युवाओं मे विवाह न करने की प्रवृति बढ़ने लगी है। वहीं सोशल मीडिया की भसड़ से नारीवादी नेटेटिव उन्हें स्त्रीवाद की कथित आजादी व उन्मुक्तता के नाम पर मानसिक प्रताड़ना दे रहा है। लेकिन इससे महिलाओं के प्रति पतियों की भी क्रूरता को नकारा नही जा सकता है। अलबत्ता प्रेम औऱ परिवार मे सहचर, अपनत्व, सहकारिता, संयुक्त सहयोग की परिधि मे विवाह संस्था के विश्वास को बचाना समाज व परिवार की साझी ज़िम्मेदारी है।