UNDP की रिपोर्ट में भारत की ADP योजना की तारीफ | PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत के ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ (ADP: Aspirational Districts Programme) का मकसद हमारे देश के अलग-अलग इलाकों का समावेशी और समग्र विकास सुनिश्चित करना है. पीएम मोदी ने साथ ही इस बात पर खुशी जाहिर की है कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने ADP की मुख्य विशेषताओं को रेखांकित किया है. बताते चलें कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ (ADP) ने कई जिलों में तेजी से विकास का काम किया है. 

Aspirational Districts Programme aims to ensure inclusive, all-round  development: PM Modi - DTNext.in

UNDP ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य देखभाल और पोषण, शिक्षा जैसे कुछ क्षेत्रों में और काफी हद तक कृषि और जल संसाधन जैसे क्षेत्रों में कुछ अहम परिवर्तन आए हैं.” उसने कहा कि यह उत्साहजनक है क्योंकि विकास के मूल्यांकन के लिए ये क्षेत्र महत्वपूर्ण हैं. इस पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ का मकसद हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों का समावेशी और समग्र विकास सुनिश्चित करना है. इस कार्यक्रम के तहत कई जिलों में आमूल-चूल परिवर्तन हुए हैं.

यह देखकर प्रसन्नता हुई कि यूएनडीपी की रिपोर्ट में इसकी प्रमुख विशेषताओं को रेखांकित किया गया है.”UNDP ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य देखभाल और पोषण, शिक्षा जैसे कुछ क्षेत्रों में और काफी हद तक कृषि और जल संसाधन जैसे क्षेत्रों में कुछ अहम परिवर्तन आए हैं.” उसने कहा कि यह उत्साहजनक है क्योंकि विकास के मूल्यांकन के लिए ये क्षेत्र महत्वपूर्ण हैं. 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *