IPL 2021 Team Preview: खिताब का ‘छक्का’ लगाए मुंबई इंडियंस तो चौंकिएगा नहीं!

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन में मुंबई इंडियंस चैंपियन टीम की तरह खेलने उतरेगी, क्योंकि टीम ने लगातार दो खिताब अपने नाम किए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अब तक पांच खिताब जीते हैं और अगर 2021 का भी खिताब टीम जीत जाए तो इसमें चौंकिएगा नहीं, क्योंकि टीम के पास ताकतवर खिलाड़ियों का भंडार है।

IPL 2021: The mightly Mumbai Indians are set for an encore

2020 के सत्र में टीम को जिस विभाग में कमी खली थी उस विभाग को भी मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने आइपीएल 2021 के ऑक्शन के जरिए भरने की कोशिश की है। इसके अलावा विकल्पों की बात करें तो मुंबई इंडियंस टीम के पास एक-एक स्थान के लिए दो-दो तीन-तीन विकल्प हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि पिछले करीब एक दशक से मुंबई इंडियंस दावेदार की तरह खेलती आ रही है और इस बार भी टीम पसंदीदा के रूप में मैदान पर होगी।

मुंबई इंडियंस की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के इतिहास में अपने पहले खिताब के लिए 5 साल का इंतजार किया था। 2008 में शुरू हुई इस लीग की चैंपियन मुंबई इंडियंस पहली बार 2013 में बनी थी। इसके बाद से टीम ने 2015,2017, 2019 और 2020 में खिताब अपने नाम किया है। यही कारण है कि मुंबई इंडियंस आइपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है। 

मुंबई इंडियंस की ताकत

भारत के सबसे अमीर शख्स की पत्नी नीता अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस के पास ताकत के रूप में एक या दो नहीं, बल्कि दर्जनों मैच विनर खिलाड़ी हैं। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड से लेकर जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हैं। इसके अलावा क्विंटन डिकॉक, सूर्य कुमार यादव, इशान किशन, क्रुणाल पांड्या और ट्रेंट बोल्ट जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी हैं, जो मैच पलटने का माद्दा रखते हैं।

गेंदबाजी में भी ताकत

जिस टीम के पास जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे तूफानी गेंदबाज हो, उसकी गेंदबाजी लाइनअप में कोई खामी नजर नहीं आती। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों के विकल्प के तौर पर टीम के पास उतने बेहतरीन खिलाड़ी नहीं है, क्योंकि बेंच स्ट्रेंथ पर धवल कुलकर्णी, एडम मिल्ने, नैथन कुल्टर नाइल और जेम्स नीशम हैं, लेकिन फिर भी जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट का कोई तोड़ नहीं है, फिर चाहे बात शुरुआती ओवरों की हो या डेथ ओवर्स की।

मुंबई इंडियंस की कमजोरी

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की कमजोरी स्पिन गेंदबाजी रही है, क्योंकि टीम के पास राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या के रूप में दो स्पिनर होते हैं, लेकिन इनको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है। हालांकि, आइपीएल 2021 के ऑक्शन में इस गैप को भरने की कोशिश की गई है और अनुभवी लेग स्पिनर पीयुष चावला को अपने साथ जोड़ा है। अच्छी बात ये भी है कि इस बार हार्दिक पांड्या भी कुछ ओवर गेंदबाजी मुंबई के लिए करते नजर आएंगे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *