Kangana Ranaut की ‘थलाइवी’ को मिला U सर्टिफिकेट | Bollywood

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट अपनी बहुचर्चित फिल्म थलाइवी को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म तमिलनाडु की कद्दावर राजनेता और दिग्गज अदाकारा जे जयललिता की जिंदगी और उनके राजनीतिक करियर पर आधारित है। फिल्म थलाइवी में कंगना रनोट जे जयललिता का किरदार निभा रही। वहीं अब खबर है कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से यू सर्टिफिकेट दिया गया है। यह सर्टिफिकेट थलाइवी के तमिल वर्जन को दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद कंगना रनोट ने दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम की स्टोरी पर थलाइवी से जुड़ा अपना एक लुक साझा किया है। इस लुक में कंगना रनोट नेता के तौर पर नजर आ रही हैं। इस लुक को साझा करते हुए दिग्गज अभिनेत्री ने थलाइवी की तमिल भाषा के वर्जन को यू सर्टिफिकेट मिलने पर खुशी जाहिर की है।

Kangana Ranaut's 'Thalaivi' issued 'U' certificate in Tamil | Hindi Movie  News - Times of India

बात करें फिल्म थलाइवी की तो इसमें जे जयललिता से जुड़ी कई दिलचस्प बातों को सामने लाएगी, जिनके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है। यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते थलाइवी की रिलीज डेट को डाट दिया गया था। अप्रैल में थलाइवी के निर्माताओं विष्णु वर्द्धन इंदूरी, शैलेष आर सिंह और ज़ी स्टूडियोज की ओर से जारी साझा स्टेटमेंट में कहा गया थाा। इस बयान में कहा गया था, ‘थलाइवी ट्रेलर के लिए हम अपने दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स के लिए बेहद शुक्रगुजार हैं। हमारी टीम ने इस फ़िल्म के बहुत कुर्बानियां दी हैं और इस फिल्म की यादगार यात्रा में इससे जुड़े सभी कलाकारों और क्रू के सपोर्ट के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं।

Thalaivi: The Tamil version of Kangana Ranaut's film got 'U' certificate,  the actress said – now children will also be able to enjoy | My India News

कंगना पनोट ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘थलाइवी को तमिल वर्जन में यू सर्टिफिकेट मिला है, जिसका मतलब है क्वीन और मणिकर्णिका के बाद, मेरी एक और फिल्म, जिसका बच्चे माता-पिता और दादा-दादी के साथ आनंद ले सकते हैं।’ सोशल मीडिया पर कंगना रनोट का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के फैंस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *