जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद उन्नाव के रुपये 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य के अंतर्गत रेड कैटेगरी यलो कैटेगरी निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के निर्माण कार्य के अंतर्गत शहीद गुलाब सिंह लोधी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र,अमृत कार्य के अंतर्गत उन्नाव शुक्ला गंज गंगा बैराज के माध्यम से वितरण प्रणाली व हाउस कनेक्शन , जनपद उन्नाव के नगर पालिका शुक्ला गंज के मुख्य नालों के श्राव को टैप कर एस टी पी के माध्यम से शुद्धिकरण से सम्बंधित योजना , जनपद उन्नाव में डाडिया खेड़ा स्थिति रामेश्वर महादेव मंदिर का सौन्दरी करण का कार्य, चंद्रिका देवी मंदिर में घाटों व गेस्ट हाउस का निर्माण सहित अन्य जनपद के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर भौतिक प्रगति एवं हैंडोवर,रिपोर्ट की जानकारी लेकर कार्यदायी संस्थाओं को प्राथमिकता से गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराकर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिया । कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं उनकी हैंडोवर रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें । अमृत 2 कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गंगा घाट पुनर्गठन पेयजल योजना के पूर्ण हो जाने के बावजूद हैंडओवर की कार्यवाही न किये जाने और सबंधित एई जल निगम नगरीय से जानकारी लेने पर कोई संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त कर कड़ी फटकार लगाई और अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय को एई जल निगम नगरीय पर कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चंद्रिका देवी मंदिर में गेस्ट हाउस के निर्माण के सम्बंध में कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल हैंडओवर की कार्यवाही किया जाय और शासन से धनराशि की मांग कर फर्नीचर की व्यवस्था कराया इसमे कोई लापरवाही न हो ।

जिलाधिकारी ने सभी कार्य दाई संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जो परियोजनाओं के पूर्ण करने में छोटी छोटी कमियां है उसको पूर्ण करा कर हैंडोवर कराया जाए । कहा कि परियोजनाओं की भौतिक प्रगति सुधारी जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि शासन सम्बन्धी कोई दिक्कत आ रही है तो शासन को पत्र लिखकर उसको दूर कराएं। कहा जो परियोजनाएं धन के अभाव में अधूरी है पत्राचार के माध्यम से धनराशि की मांग कर कार्य प्रारम्भ कराया जाए। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि परियोजनाओं में मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजओं को पूर्ण करने के लिए जो निर्धारित समय दिया गया है उस निर्धारित समय में ही परियोजना पूर्ण हो और मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए । कहा की परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। निर्माण कार्यों की समीक्षा के के पश्चात जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैश बोर्ड में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की और खराब रैंक वाले विभागों को सुधार को चेताया । कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में जनपद की रैंक बिगड़ती है तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गंभीरता के साथ विभाग के कार्यों में रुचि लेकर सीएम डैशबोर्ड में अपनी प्रगति सुधारें ।
बैठक के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृतिराज परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह जिला विकास अधिकारी देव चतुर्वेदी चित्रा दुबे जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी जिला पर्यटन अधिकारी सन्तोष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी और परियोजनाओं के कार्य दाई संस्थाओं के प्रभारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।