सवारी का भेष रखकर बसों और ट्रेनों मे चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार…. | Soochana Sansar

सवारी का भेष रखकर बसों और ट्रेनों मे चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार….

@आशीष सागर,बाँदा।

  • थाना चिल्ला पुलिस द्वारा बसों-ट्रेनों मे सवारी बनकर चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश । गिरोह के 05 अन्तर्जनपदीय चोरों को चिल्ला पुलिस ने मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार ।
  • अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस सहित चोरी का माल बरामद ।
  • अभियुक्तों द्वारा बसों-ट्रेनों में सवारी बनकर विशेषकर महिला यात्रियों को बनाते थे निशाना।

बाँदा। बाँदा के थाना चिल्ला अंतर्गत स्थानीय पुलिस द्वारा बसों-ट्रेनों मे सवारी बनकर चोरी करने गिरोह का पर्दाफाश किया गया। हल्के की मुकामी पुलिस ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया पुलिस मुठभेड़ मे 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि जनपद चित्रकूट के थाना सरधुआ क्षेत्र के रहने वाले जितेन्द्र पुत्र विष्णुदत्त ने दिनांक 20 अगस्त 2025 को थाना चिल्ला पर सूचना दी कि बांदा से दोहतरा जाते समय बस मे अज्ञात लोगों द्वारा उसके बैग से सोने आभूषण आदि चोरी कर लिए है । जिसके सम्बन्ध में थाना चिल्ला पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे ।

इस एफआईआर पर अलर्ट पुलिस ने दिनांक 2/03.09.2025 की रात्रि को गश्त एवं चेकिंग के दौरान थाना चिल्ला पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि सुहुरपुर मोड रोड पर बस से पांच व्यक्ति उतरे हैं जिनमें तीन पिठ्ठू बैग लिए है। यह संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस से खुदको घिरता देख उनमें से एक व्यक्ति द्वारा जान से मारने कि नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची ।

आत्मरक्षा मे पुलिस द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए 05 व्यक्तियों को हिरासत मे लिया गया तथा तलाशी के दौरान उनके कब्जे से कुल 24.760 ग्राम बटननुमा पीली धातु व 203.770 ग्राम गोल चपटीनुमा सफेद धातु सहित 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ । अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए उन्होंने बताया की दिनांक 13.08.2025 को बांदा से चिल्ला की ओर जाने वाली बस में चोरी की घटना को अंजाम दिया था । जिसके संबंध में थाना चिल्ला पर अभियोग पंजीकृत है । जांच के क्रम में ज्ञात हुआ कि हुआ कि गिरोह के सदस्य सामान्य सवारियों की तरह बसों और ट्रेनों में सफर करते थे जिससे उन पर संदेह न हो सके। सफर के दौरान ये शातिर अपराधी महिला यात्रियों को चिन्हित कर उनके बैग व अन्य सामान पर नजर रखते थे । मौका पाते ही वे नगदी, जेवरात व कीमती सामान चोरी कर लेते और अगले स्टॉप पर उतरकर फरार हो जाते थे । चोरी किए गए सामान को यह गिरोह आपस में बांट लेते थे । गिरफ्तार अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं मुकदमे पंजीकृत हैं । अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का संकलन किया जा रहा है। जिसमे शातिर अभियुक्तों का लंबा इतिहास जानकारी मे है। तथा इसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। राहजनी, चोरी की वारदात गैंग के उक्त सदस्यों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *