सांसद हरीश ने किया खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन, दिया खेलो इण्डिया, फिट इण्डिया का संदेश | Soochana Sansar

सांसद हरीश ने किया खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन, दिया खेलो इण्डिया, फिट इण्डिया का संदेश


बस्ती । राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह की कड़ी में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मिशन शक्ति संदेश के साथ किया गया। मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये कहा कि खेलो इण्डिया, फिट इण्डिया का जो संदेश प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिया है उसे युवा आत्मसात करें।
कहा कि खेल में कौन जीता कौन हारा से अधिक आवश्यक है कि हम खेल रहे हैं। खेल से जीवन में अनुशासन आता है। सांसद हरीश दीप प्रज्जवलन के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुये उनका हौसला बढाया।
जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक आर.पी. सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि यह प्रतियोगिता एक अवसर है। सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश शुक्ल ने कहा कि खेल प्रतियोगितायें खिलाड़ियोें को निरन्तर आगे बढने का सोपान प्रशस्त करती है।
यह जानकारी देते हुये नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी गोपाल भगत ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में खोखो, दौड़ और हैण्डबाल आयोजित किये गये। खोखो प्रतियोगिता में अंशिका मिश्र की टीम प्रथम और अनीशा वर्मा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। तीन किलोमीटर की दौड़ में नेहा चौधरी प्रथम, पूर्वा सिंह द्वितीय और आराधना भाष्कर तृतीय स्थान पर रही। हैण्डवाल प्रतियोगिता में आराधना त्रिपाठी की टीम प्रथम और नाजिया की टीम उप विजेता रहीं। खेल प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में        क्रीडाधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी इन्द्रजीत मौर्य, संजय शर्मा, प्रमोद कुमार जायसवाल, राम सिंह, आशुतोष प्रताप, आकाश मिश्र, राहुल गुप्ता, युवराज सिंह, गोपाल, रणधीर यादव, प्रेमचन्द्र, निश्चय सिंह, गणेश, अनुराग, विकास उपाध्याय आदि ने योगदान दिया। स्टेडियम ग्राउन्ड में मुख्य रूप से गजाला नसरीन, प्रवीन बानो, नीलम सिंह, के.के. दूबे, ओम प्रकाश मिश्र, अनुपम श्रीवास्तव, अरूण पाण्डेय, श्री प्रकाश, प्रमोद जायसवाल के साथ ही अनेक खेल प्रेमी शामिल थे। आयोजक गोपाल भगत ने बताया कि विजेताओं को समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *