बहराइच में नामांकन के पांचवे दिन नईम व बकाउल्लाह सहित 17 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

अरशद क़ुददूस
बहराइच ज़िला संवाददाता(सू.सं.)।
जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत नामांकन के पांचवे दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के 17 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी व भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शामिल हैं। इसी के साथ ही बहराइच सदर विधानसभा सीट से शिवसेना के प्रत्याशी ने भी शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। ज्ञात हो कि बहुजन समाज पार्टी ने इस बार ज़िले में नए चेहरों पर दांव लगाया है जबकि सपा व कांग्रेस ने भी नए प्रत्याशियों पर अपना दांव लगाया है। जबकि भाजपा ने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है। कैसरगंज क्षेत्र की अगर बात की जाए तो इस बार बसपा ने बकाउल्लाह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं बहराइच सदर सीट से नईम अहमद खान को व मटेरा में आकिब खान को बसपा ने अपना कंडीडेट बनाया है। बता दें कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा से समाजवादी पार्टी से अक्षयवर नाथ कनौजिया, भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती सरोज सोनकर व बहुजन समाज पार्टी से रामचन्द्र ने। व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 283-नानपारा से अपना दल (सोनेलाल) से राम निवास व बहुजन समाज पार्टी से हकीकत अली ने। व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284-मटेरा से लोकदल पार्टी से कृपा शंकर व भारतीय जनता पार्टी से अरूणवीर सिंह ने। जबकि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285-महसी से भारतीय जनता पार्टी से सुरेश्वर सिंह और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 286-बहराइच से शिवसेना से राजवन्त सिंह, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से जय प्रकाश व बहुजन समाज पार्टी से नईम अहमद खान ने। और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर से इण्डियन नेशनल कांग्रेस से राना शिवम सिंह, बहुजन समाज पार्टी से श्रीमती गीता व भारतीय जनता पार्टी से सुभाष त्रिपाठी तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 288-कैसरगंज से इण्डियन नेशनल कांग्रेस से गीता देवी, बहुजन समाज पार्टी से बकाउल्लाह तथा समाजवादी पार्टी से मसूद आलम खॉ द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। वहीं इस दौरान नामांकन स्थल पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम रहा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *