यूपी सरकार के आठ साल पूरी होने औऱ महाकुंभ मे पुलिसकर्मियों के सफल योगदान पर आयोजित हुआ भोज… | Soochana Sansar

यूपी सरकार के आठ साल पूरी होने औऱ महाकुंभ मे पुलिसकर्मियों के सफल योगदान पर आयोजित हुआ भोज…

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।

  • चित्रकूट मंडल पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री एस.राजेश व पुलिस अधीक्षक बाँदा ने भी परोसा भोजन और पुलिसकर्मियों के साथ किया भोजन।
  • बेहतर टीमवर्क के मद्देनजर यह पहल सहयोगात्मक परिदृश्य का उदाहरण है।

@आशीष सागर दीक्षित।

बाँदा। उत्तरप्रदेश सरकार के सतत 8 वर्ष पूरे होने पर समूचे प्रदेश मे सरकारी आयोजन प्रशासन स्तर पर हो रहें है। इस क्रम मे बाँदा मे भी पुलिस विभाग द्वारा सहभोज आयोजन किया गया। दिनांक 27 मार्च को यह कार्यक्रम चित्रकूट परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक आईपीएस एस राजेश व पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के दिशानिर्देश मे सम्पन्न हुआ।

उल्लेखनीय है कि इसमे सभी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों को भोजन परोसकर खिलाया गया। साथ ही उनके साथ बैठ कर भोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने शानदार ड्यूटी कर महाकुंभ को सकुशल संपन्न करने में पुलिस कर्मियों के अथक परिश्रम एवं योगदान की सराहना भी की है। इतने बड़े आयोजन मे उत्तरप्रदेश पुलिस की भूमिका वास्तव मे काबिले तारीफ है। अपने विभागीय अफसरों के साथ पुलिसकर्मियों का यह तालमेल नेक पहल है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *