पुलिस ने तस्करो के विरुद्ध अभियान ३ तस्कर हुए गिरफ्तार

बाराबंकी।अलग-अलग थानो की पुलिस ने ३ शातिर तस्करों को तस्करी के लिये ले जाए जा रही स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है

और इनपर पुलिस ने  एनडीपीएस की धाराओं में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे

विशेष अभियान के तहत कोतवाल हैदरगढ़ धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम ने खरसतिया गांव के बैजनाथ मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा को पंचवटी ढाबे के पास सन्दिग्ध हालत में खड़ा दिखा

तो उसकी पुलिस टीम ने तलाशी ली तो पास से १०० ग्राम स्मैक बरामद हुआ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में बैजनाथ मिश्रा पर कार्यवाई करके जेल रवाना कर दिया है।


        वहीं सतरिख थाना पुलिस ने भी २ तस्करों को मुखबिर सूचना पर १०० ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्यवाई कर रही है।

पुलिस की गिरफ्त में आये तस्कर शातिर किस्म के है इनमे मेराज अहमद पुत्र रफी अहमद निवासी कजियाना सतरिख पर पहले भी ४ मुकदमे चल रहे हैं

व दूसरे तस्कर कलीम पुत्र स्वर्गीय कल्लू निवासी मोहल्ला कटरा थाना कोतवाली नगर को सतरिख इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है

और इन दोनों के पास से पुलिस ने जामा तलासी में क्रमशः ५०-५० ग्राम स्मैक बरामद करके एनडीपीएस की धाराओं में कार्यवाई करके जेल भेज दिया है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *