प्रधानमंत्री मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण, गुजरात में अब तक 45 की जा चुकी जान | Latest News Update

यहां उन्होंने चक्रवात तूफान टाक्टे से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। यहां इस तूफान के कारण अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी अमरेली, गिर सोमनाथ और भावनगर जिले में तूफान से हुए नुकसानों का जायजा लेंगे। यहां के बाद प्रधानमंत्री अहमदाबाद जाएंगे और वहां राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी तथा वरिष्ठ सचिव स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चक्रवाती तूफान टाक्टे से हुए नुकसान का आकलन करेंगे। गुजरात CMO ने इस बात की जानकारी मंगलवार को ट्वीट के जरिए दी।

PM Modi carries out aerial survey of Tauktae affected districts - Gujarat  ExclusiveGujarat Exclusive

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से बात की और चक्रवाती तूफान से राज्य में पैदा हालात का जायजा लिया, क्योंकि सोमवार रात वहां तूफान के कारण भूस्खलन भी हुआ।बता दें कि तूफान आज कमजोर हो गया है, लेकिन हवा अभी भी 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जारी है। उत्तरी भारत के कई इलाकों में इस तूफान का असर देख गया है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली  के कई इलाकों में इसके कारण बारिश हो रही है। 

तटीय इलाकों में भारी नुकसान, 45 मरे 

गुजरात में चक्रवात टाक्टे ने तबाही मचाई है। यहां अब तक  45 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। चक्रवात से हुए नुकसान के सर्वे के बाद सरकार इसका मुआवजा देगी। गुजरात में बिजली के खंभे तथा पेड़ उखड़ गए तथा कई घरों व सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि चक्रवाती तूफान की वजह से 16,000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है, जबकि 40 हजार से ज्यादा पेड़ और एक हजार से ज्यादा बिजली के खंभे इसकी वजह से उखड़ गए।  

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि टाक्टे अब कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और जैसे-जैसे उत्तर की तरफ बढ़ेगा यह गहरे दबाव में बदल जाएगा। चक्रवाती तूफान के कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और करीब 35 तालुका में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *