LIVE पुतिन ने कहा- रूस की स्पुतनिक वैक्सीन कलाशनिकोव राइफ़ल की तरह भरोसेमंद | latest news Update

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने कहा है कि रूस की वैक्सीन कलाशनिकोव असाल्ट राइफ़ल की तरह भरोसेमंद है. उप प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा के साथ गुरुवार को एक वीडियो कॉन्फ़्रेंस के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने ये बातें कहीं. पुतिन का ये बयान ऐसे समय आया है जब स्पुतनिक वी वैक्सीन की सिंगल डो़ज़ के इस्तेमाल को मंज़ूरी दी है. जिसे स्पुतनिक लाइट का नाम दिया गया है.

Russia's Covid-19 vaccines as reliable as AK-47 rifle: Vladimir Putin -  Coronavirus Outbreak News

पुतिन ने स्पुतनिक वैक्सीन की तुलना कलाशनिकोव राइफ़ल से करके सोवियत संघ युग के उस हथियार का ज़िक्र किया है, जो आज भी लोकप्रिय है और व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इसका ज़िक्र ऑस्ट्रिया के एक डॉक्टर की टिप्पणी के संदर्भ में किया, जो उन्होंने इस साल के शुरू में स्पुतनिक वैक्सीन के प्रभाव के बारे में कहा था. हाल ही में भारत ने भी रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल करने के लिए आपातकालीन मंज़ूरी दी है. रूस का दावा है कि स्पुतनिक वी वैक्सीन दुनिया की अन्य वैक्सीन की तरह प्रभावी है और उसी तरह काम करती है.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *