दलित पीड़िता के अपहरण का अभियुक्त विजयबहादुर कर रहा अनशन स्थल की रेकी…. | Soochana Sansar

दलित पीड़िता के अपहरण का अभियुक्त विजयबहादुर कर रहा अनशन स्थल की रेकी….

  • राजाभैया यादव का कारखास है विजयबहादुर। अतर्रा निवासी यह अभियुक्त हाईकोर्ट से उम्रकैद के पुराने मामलें मे जमानत पर है।
  • गिरवां थाने की तस्वीर मे राजाभैया के साथ गले मे गमछा डाले और उसको हाथ से पकड़े हुए आदमी ही विजयबहादुर है।
  • मुकदमा अपराध संख्या 0043/2025 थाना अतर्रा मे राजाभैया के साथ सह अभियुक्त है विजयबहादुर व अन्य चिंगारी सदस्य।


बाँदा। विद्याधाम / चिंगारी संचालक राजाभैया यादव से पीड़ित यौन शोषण की दो महिला पीड़िता करीब दो माह से भटकने के बाद बीते 4 फरवरी की देरशाम से अनशन पर है। बतलाते चले राजाभैया पर 17 दिसम्बर को क्रमशः 0314/2024 व 0315/2024 थाना अतर्रा मे दुष्कर्म व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमे सीओ अतर्रा प्रवीण यादव और एसआई काशीनाथ यादव द्वारा विचेचना प्रचलित है। वहीं इनमे से एक दलित महिला ने 2 फरवरी को अपने 14 दिसंबर 2024 के अपहरण घटनाक्रम एवं सोशल मीडिया पर चिंगारी महिलाओं के स्टंट से आहत होकर अपराध संख्या 0043/2025 लिखाया है। उक्त दोनों महिलाओं ने गत 30 जनवरी 2025 को बाँदा जिलाधिकारी व मंडल आयुक्त से भेंट की थी। अनशन स्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट के संदेश मिलने पर 5 फरवरी को पुनः डीएम बाँदा से मिली है। इस दरम्यान आईओ / सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार यादव के द्वारा निराशाजनक दिशा मे चल रही जांच प्रक्रिया एवं आईआरजीएस मे लगातार प्रेषित भ्रामक आख्या से वे आहत है। उन्होंने अपने आईओ बदलने का मांगपत्र 6 जनवरी को मुख्यमंत्री जनता दरबार लखनऊ मे दिया था। इसके अतिरिक्त प्रदेश के शीर्ष अफसरों व राष्ट्रपति महोदया सहित महिला आयोग तक पंजीकृत डाक से प्रार्थना पत्र प्रेषण किया है। गौरतलब है कि पीड़िता के सोशल अकाउंट मुताबिक बीती रात्रि गुरुवार 6 फरवरी को अपहरण केस मे नामजद एक अभियुक्त विजय बहादुर ने अनशन स्थल की रेकी की है। पीड़िता के अनुसार विजयबहादुर राजाभैया का बेहद खास आदमी है। उन्होंने मीडिया को बताया कि उनका जीवन खतरे मे है। फ़ोटो लेने पर अभियुक्त भाग गया। यहां यह बतलाना आवश्यक है कि यह अभियुक्त कौन है । मामले से जुड़ी पुरानी खबर पढ़ने को नीचे लिंक देखें।

https://soochanasansar.in/raja-bhaiya-chingari-and-vidyadham-samiti-in-banda-womens-violence-and-sexsul-rape-case-two-chingari-member-now-gulabi-hain-ledar-sampat-pal-support-raja-bhaiya-yadav-but-expose-social-drama/

विजय बहादुर बनाम राज्य सरकार उत्तरप्रदेश

दलित महिला के अपहरण मे नामजद अतर्रा लालथोक निवासी अभियुक्त विजय बहादुर पर वर्ष 2002 मे थाना अतर्रा पर मुकदमा अपराध संख्या 122/2002 न्यायालय केस नम्बर 142/2003 आइपीसी की धारा 302, 396, 376 दर्ज हुआ था। जिसमे माननीय न्यायालय से निर्णय दिनांक 27 अक्टूबर 2003 को हुआ था। अभियुक्त विजय बहादुर को उम्रकैद की सजा हुई थी। फिलहाल यह हाईकोर्ट से जमानत पर है।
कुल पांच पुरुष अपहरण व हत्या करने के उद्देश्य से पीड़िता को रेलवे ट्रैक पर फिंकवाने की साज़िश पर नामजद है। वहीं कुल 17 महिलाओं को दलित पीड़िता / राजपूत महिला की सामाजिक छवि खराब करने के चलते वसूली का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया मे चिंगारी संयोजिका के माध्यम से प्रसारित करने मे सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट पर तहरीर मे शामिल किया गया है। साथ ही राजाभैया यादव का करीबी शिवकुमार गर्ग, शकीला खान का बेटा मुबीन खान, शिराज अहमद भी अपहरण की प्रथम सूचना रिपोर्ट मे राजाभैया के साथ शामिल है। अनशन स्थल की इस तरह रात मे रेकी / निगरानी करने से अनशन कर रही महिलाओं व उनके परिजनों मे रोष व अवसादग्रस्त स्थिति बन रही है। उधर प्रशासन अचेतन अवस्था मे मौन है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *