सूचना संसार। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी घमासान तेज़ हो गए हैं। चुनावी रण में बाज़ी मारने के लिए राजनैतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रही है। हर विधानसभा क्षेत्र से कई लोग टिकट चाहते हैं। लेकिन किसी क्षेत्र से किसी भी दल का कोई एक ही प्रत्याशी होता है। टिकट न मिलने पर कुछ लोगों को मायूसी होती है तो कुछ का दर्द छलका जाता है। कुछ इसी तरह का मामला संभल के चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला जहां चंदौसी विधानसभा से लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े सतीश प्रेमी को जब अपना नाम सपा उम्मीदवारों की सूची में नहीं दिखा तो उनका दर्द छलक गया। टिकट नहीं मिलने के बाद फूट-फूट कर रोने लगे। वहीं सतीश प्रेमी के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि चंदौसी से कांग्रेस का दामन छोड़ सपा में शामिल हुई विमलेश कुमारी को सपा ने टिकट दिया है।