महंगी पड़ी मोदी और योगी की तारीफ, पति ने दिया तीन तलाक | Soochana Sansar

महंगी पड़ी मोदी और योगी की तारीफ, पति ने दिया तीन तलाक

uttar pradesh news : मुस्लिम समुदाय की एक नवविवाहिता को अयोध्या के सौंदर्यीकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की तारीफ करना खासा महंगा पड़ गया। प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री की तारीफ से नाराज पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने पति पर तीन तलाक देने और ससुराल वालों द्वारा उत्पीड़न करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई।
जरवल रोड के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बृजराज प्रसाद ने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में पांच अगस्त की अयोध्या की घटना बताई है, जिसमें आपसी विवाद के बाद गरम दाल से जलाने व अन्य आरोप लगाए गए हैं।
एसएचओ के अनुसार, हालांकि उसी दिन (5 अगस्त को) अयोध्या कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई थी, लेकिन बाद में तीन तलाक व जान से मारने की धमकी की बात सामने आई। उन्होंने पीड़िता के हवाले से बताया कि वह अयोध्या पुलिस के पास गई थी, लेकिन वहां मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। ऐसा क्यों हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। एसएचओ ने बताया कि पीड़िता का मायका बहराइच के जरवल रोड में है। गुरुवार को उसकी तहरीर पर पति अरशद, सास रईशा, ससुर इस्लाम, ननद कुलसुम, देवर फरान व शफाक, देवरानी सिमरन समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी आया जिसमें महिला को यह कहते सुना जा सकता है कि 13 दिसंबर, 2023 को अयोध्या के कोतवाली नगर के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा के रहने वाले इस्लाम के बेटे अरशद से मेरा निकाह हुआ था। दोनों पक्ष की रजामंदी और हैसियत से ज्यादा खर्च कर पिता ने मेरा निकाह कराया।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *