यूपीपीसीएल अध्यक्ष ने विद्युत उपकेन्द्रों का किया औचक निरीक्षण केवाईसी अभियान की गति का लिया जायज़ा | Soochana Sansar

यूपीपीसीएल अध्यक्ष ने विद्युत उपकेन्द्रों का किया औचक निरीक्षण केवाईसी अभियान की गति का लिया जायज़ा

अरशद क़ुददूस
बहराइच।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एम. देवराज अपने दो दिवसीय आज सोमवार को जनपद बहराइच पहुंचे। वहीं लखनऊ से बहराइच पहुंचे यूपीपीसीएल अध्यक्ष एम. देवराज ने विद्युत उपकेंद्र जरवल रोड, कैसरगंज, फखरपुर, सिविल लाइन व परसौरा का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद वह जनपद श्रावस्ती के लिए रवाना हो गए। ज्ञात हो कि यूपीपीसीएल अध्यक्ष देवीपाटन मंडल के जनपद बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर व गोंडा जनपद के दो दिवसीय दौरे पर हैं। ज्ञात हो कि 1 फरवरी से चलाए जा रहे केवाईसी अभियान को और गति देने के साथ विद्युत व्यवस्था की असलियत जानने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान सोमवार को बहराइच पहुंचकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विद्युत आपूर्ति लाइन हानियों को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान व किए जा रहे प्रयासों राजस्व वसूली तथा उपभोक्ता पहचान एवं समाधान पकवाड़ा अभियान की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने उप केंद्रों की डेली लाग सीट केवाईसी रजिस्टर और लोड पैनल को भी चेक किया।

इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि इस अभियान के दौरान कटिया संयोजन, नियमितीकरण अभियान भी चलाए जाएं। जिसके अंतर्गत यदि किसी उपभोक्ता द्वारा विद्युत संयोजन नहीं लिया गया है। तो उन्हें विद्युत संयोजन लिए जाने हेतु प्रेरित किया जाए एवं उन्हें स्थल पर ही संयोजन उपलब्ध कराए जाएं। आवेदकों से आवेदन प्रपत्र प्राप्त करने के लिए कैंप में निगम के कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस अभियान के दौरान प्रत्येक उपभोक्ता को यह सूचित किया जाए कि उनको केवाईसी से किस प्रकार की सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। यथा भुगतान न होने पर विद्युत विच्छेदन की पूर्ण जानकारी, बिल से संबंधित जानकारी, बिल भुगतान की सुविधा, शिकायतों का तत्काल निस्तारण, विभागीय योजनाओं एवं कैंपों की जानकारी एवं विद्युत बाधित होने की जानकारी। उन्हें इसके लिए कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *