राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देने की तैयारी, Ayodhya Ram Mandir के जमीन विवाद पर आंदोलन तेज करेगी कांग्रेस | Congress Party

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट को लेकर कांग्रेस अपने आंदोलन को और तेज करने के मूड में है। कांग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री आवास का घेराव और फिर प्रदेश भर में प्रदर्शन किए जाने के बाद अब जिला कमेटियों द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देने की तैयारी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिले निर्देश के बाद गुरुवार को कांग्रेस कलेक्ट्रेट मुख्यालय में प्रदर्शन करने के साथ ही ज्ञापन देगी।

SP, AAP demand probe into land deal by Ram Mandir Trust - The Hindu

दोनों कमेटियां अलग-अलग करेंगी देंगी ज्ञापन: बताते चलें कि दोनों जिला कमेटियों ने अलग-अलग कार्यक्रम तय किए हैं। शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर सुबह 11:30 बजे ज्ञापन सौंपेगी तो वहीं दक्षिण जिला कमेटी ने 11 बजे का कार्यक्रम तय किया है। बताते चलें कि उत्तर दक्षिण कांग्रेस बनने के बाद दोनों कमेटियां अब अलग-अलग समय पर कार्यक्रम करती हैं जिससे उनकी ताकत तो आधी होती ही है प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मंशा भी पूरी नहीं हो पाती। बीते दिनों हुए कई कार्यक्रम भी अलग-अलग होने से कार्यकर्ता बंटे रहे और कांग्रेस की ताकत भी आधी रही।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिले निर्देश: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट द्वारा 18.50 करोड़ रुपये में जमीन का सौदा करने की खबरें सामने आने के बाद विपक्ष सरकार को घेरने के मूड में है। बुधवार को इस मामले में जमीन का सौदा वास्तविक कीमत से सात करोड़ रुपये कम पर हाेने के तथ्य सामने आने के बाद भी कांग्रेस आंदोलन को रोकने के मूड में नहीं है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को प्रदेश की सभी जिला कमेटियों को निर्देश दिए कि वह जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करें और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपे। जिसके बाद शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर और दक्षिण ने इसकी तैयारी कर ली है। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *