कॉल सेंटर में काम कर अपना परिवार संभालती थीं जरीन खान | Zareen Khan Happy birthday

 बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जरीन खान अपना जन्मदिन 14 मई को मनाती हैं। उनका जन्म साल 1987 को मुंबई में हुआ था। जरीन खान बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत अभिनेता सलमान खान की फिल्म से की थी। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘वीर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। जन्मदिन के मौके पर हम आपको जरीन खान से जुड़ी खास बातों से रूबरू करवाते हैं।

जरीन खान ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो लोग उन्हें खूबसूरत अभिनेत्री कटरीना कैफ की हमशक्ल कहने लगे। एक बार सलमान खान अपनी फिल्‍म युवराज की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर जरीन खान पर पड़ी। सलमान की टीम ने जरीन खान से उनकी अगली फिल्म के लिए संपर्क किया। इतने बड़े स्टार का ऑफर जरीन खान मना नहीं कर पाईं और उन्‍होंने फिल्‍म में आने के लिए हां कर दिया। इसके बाद सलमान खान ने 2010 में अपनी फिल्‍म वीर से उन्‍हें डेब्‍यू कराया।

Zareen Khan Promised Her Mom She Would Provide For The Family, Took Up A Job  After Her 12th - Filmibeat

अपने एक इंटरव्यू में जरीन खान ने पिता के इंतकाल को लेकर कहा था कि उस दिन उन्होंने अपनी मां को समझाया और कहा कि सब ठीक हो जाएगा। उसके बाद उन्होंने मेहनत शुरू की। शुरुआत में उन्होंने परिवार के लिए कॉल सेंटर में काम किया और 12वीं पास करने तक उनकी बहन पढ़ाई कर रही थीं। इसके बाद उन्होंने काफी मेहनत की और सफलता हासिल की।

जरीन खान उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है। उन्होंने आर्थिक संकटों का सामना करते हुए फिल्मों में जगह बनाई है। जरीन खान को अपने परिवार के लिए शुरू से संघर्ष करना पड़ा था। पिता के इंतकाल के बाद उनके घर में उनकी मां और बहन ही हैं। पिता के गुजर जाने के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। इसके बाद जरीन खान को कॉल सेंटर में काम कर अपना परिवार संभालना पड़ा था।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *