मेधावी छात्र को सम्मानित करते सदर विधायक सोमिल चैरसिया ने गावं और जनपद का नाम किया रौषन

सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में अर्जित किया 96.2प्रतिषत अकं,सदर विधायक पकंज गुप्ता ने किया सम्मानितअमरसस,उन्नाव,8मई।गावं में एक कहावत है कि “होनहार विरवान के होत चीकने पात,इसी कहावत को विकास खण्ड बिछिया के अन्तर्गत ग्राम अमरसस निवासी डा0 राम प्रताप चैरसिया के बेटे सोमिल चैरसिया ने चरितार्थ करके दिखा दिया।गावं में रहकर सीबीएसई बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा को सोमिल चैरसिया ने 96.2प्रतिशत अकं हासिल कर गांव व जनपद का नाम रौशन किया।सोमिल चैरिसया के घर पहुंच कर सदर विधायक पकंज गुप्ता सोमिल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तो वंही मेधावी छात्र के पिता डा0 राम प्रताप चैरसिया ,माता व परिवार के लोगो को सोमिल चैरसिया की सफलता की शुभकामनाएं दी।बताते चले कि सोमिल चैरिसया के पिता गावं में रहकर प्राइवेट नरसिंगं होम चलाकर अपने परिवार को शिक्षा के क्षेत्र में सदैव प्रोत्साहित करने का काम करते रहे।माता-पिता के बताए रास्ते पर चल कर सोमिल चैरसिया ने गावं में रहकर शिक्षा जगत में अपना परचम लहराने का काम किया।दिन रात मेहनत और लगन से पढाई कर सोमिल चैरसिया ने अपने परिवार के साथ साथ गावं व जनपद का नाम रौशन किया।सोमिल की सफलता पर ग्रामीणों ने सोमिल को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *