रिषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 97 की पारी खेलने से पहले लगवाए थे इतने इंजेक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत (एपी फोटो)

सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को जीत के लिए 407 रन का लक्ष्य मिला था और भारतीय टीम ने 36 ओवर में 3 विकेट पर 102 रन ही बनाए थे। रोहित शर्मा, शुभमन गिल व कप्तान अजिंक्य रहाणे आउट हो चुके थे और भारतीय टीम की स्थिति सही नहीं लग रही थी तब रिषभ पंत ने 112 गेंदों पर 12 चौके व 3 छक्कों की मदद से तेज 97 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान रिषभ एल्बो की इंजरी से जूझ रहे थे, लेकिन फिर भी उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में पैट कमिंस के बाउंसर पर उन्हें चोट लगी थी और इसकी वजह से पहली पारी में वो कीपिंग भी नहीं कर पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वो बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। 

रिषभ पंत ने खुलासा किया कि, दूसरी पारी में इंजरी के बावजूद वो बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने दर्द से राहत देने वाली दवाई खाई थी, साथ में पेन किलर इंजेक्शन भी लिया था। सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में रिषभ की बल्लेबाजी के बाद फैंस के मन में जीत की उम्मीद जग गई थी, लेकिन वो 97 पर आउट हो गए थे। बाद में आर अश्विन और हनुमा विहारी ने अपनी मैराथन पारी से मैच ड्रॉ करा दिया था। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *