मायावती सरकार में मंत्री रहे 2 नेता गिरफ्तार

भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में कुर्की के आदेश के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और पूर्व मंत्री रामअचल राजभर को जेल भेज द‍िया गया। एमपी एमएलए कोर्ट ने सोमवार को दोनों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।

दोनों आज कोर्ट में पेश हुए थे, जहां से न्यायालय ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर ने मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर के साथ अंतरिम जमानत की अर्जी डाली थी। कोर्ट ने अंतरिम जमानत की अर्जी खारिज कर दोनों को जेल भेज दिया।

कल जारी हुआ था कुर्की का आदेश

अदालत के विशेष जज पवन कुमार राय ने सोमवार को यह आदेश जारी किया। इस मामले में इनके अलावा बसपा के तत्कालीन राष्ट्रीय सचिव मेवालाल गौतम, अतहर सिंह राव व नौशाद अली भी अभियुक्त हैं। 12 जनवरी, 2018 को इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506, 509, 153ए, 34, 149 व पाॅक्सो एक्ट की धारा 11 (1) के तहत भी आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

दयाशंकर सिंह की मां ने हजरतगंज थाने में दर्ज कराई थी FIR
22 जुलाई, 2016 को इस मामले की नामजद एफआईआर दयाशंकर सिंह की मां तेतरी देवी ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी इस एफआईआर में नसीमुद्दीन, राम अचल राजभर व मेवालाल सहित बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायवाती को भी नामजद किया था। 20 जुलाई, 2016 को बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा में उन्हें, उनकी बेटी, उनकी बहू व नातिन तथा उनके परिवार की सभी महिलाओं को गालियां दी व अपशब्द कहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *