हमले में 25 लोगों की मौत,8 घायल। हमले की जिम्मेवारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है । सूत्रों के मुताबिक ये हमला बुधवार की सुबह आठ बजे हुआ । काबुल के केंद्र शेरबाज़ार इलाके में स्थित इस गुरद्वारे पर आत्मघाती हमलावरों ने इस हमले कोअंजाम दिया ।
अफगानिस्तान इस समय राजनैतिक अस्थिरता के बुरे दौर से गुजर रहा है । हाल ही में अमेरिका ने तालिबान और अफगान सरकार के बीच सन्धिवार्ता करवाकर युद्ध विराम की कोशिश की थी जो कि असफल रही ।
तालिबान अपने आतंकी लड़ाकों को कैद से को छुड़वाने की शर्त रखता आया है । अफगान सरकार ने इसे मानने से इनकार कर दिया है ।इसके बाद से लगातार आतंकी घटनाएं जारी हैं ।