प्रधानमंत्री मोदी ने इस महीने की 15 तारीख को सार्क देशों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना महामारी से निपटने के लिए संयुक्त कार्य नीति बनाने का आह्वान किया था ।प्रधान मन्त्री ने इसके लिए एक आपात कोष बनाने का आग्रह किया था ।इसे सार्क कोविड-19 आपात कोष का नाम दिया गया। भारत सरकार ने इस कोष में एक करोड़ का आरंभिक योगदान दिया है।
अब तक 183 लाख डॉलर की धन राशि इस कोष के लिए सार्क देशों ने जमा कर ली है ।भारत ने सार्क देशों की इसी पहल के तहत पड़ोसी देश बांग्लादेश को आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई। इसके तहत भारतीय उपआयुक्त रीवा गांगुली दास ने बांग्लादेशी विदेशमंत्री को तीस हजार सर्जिकल मास्क और पंद्रह हजार हेड कवर सौंपे हैं ।रीवा दास ने बताया कि बांग्लादेश ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए यह सहायता मांगी थी ।