अमेरिका विशेष अनुदान के तौर पर भारत को देगा 30 लाख वैक्सीन | India Vaccine Diplomacy

भारत को अमेरिका से विशेष अनुदान के तौर पर आवंटित 30 लाख वैक्सीन मिलने के आसार हैं। दोंनों देशों के बीच वैक्सीन डिप्लोमेसी को लेकर लगातार संपर्क बना हुआ है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हाल ही में ऐलान करने के करने के बाद विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोवैक्स के जरिए भारत को 8 करोड़ कोरोना वैक्सीन दी जाएगी।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत में वैक्सीन्स की शिपमेंट कब तक पहुंचेगी, इसके बारे में मेरे पास कोई विशेष जानकारी नहीं है। उन्‍होंने कहा कि बेशक भारत को उन आठ करोड़ टीकों का एक हिस्सा मिलेगा, जो कि कोवैक्स के जरिए से दिया जाएगा। मेरा मानना है कि उस क्षेत्र के लिए लगभग 60 लाख टीके होंगे। बता दें कि कई देशों के लिए कोरोना वैक्सीन मुहैया करवाने के लिए कोवैक्स का गठन किया गया है।

India's vaccine diplomacy: made in India, shared with the world - Devpolicy  Blog from the Development Policy Centre

विदेश विभाग के प्रवक्ता ने आगे कहा कि हम जानते हैं कि भारत को इस महामारी से बहुत नुकसान हुआ है। उन्‍होंने कहा कि जैसा कि हमने इन टीकों के मामले में किया है, वैसा ही हमने वैक्सीन को साझा करने की घोषणा से पहले भी किया था। हमने इस महामारी से बाहर निकलने का रास्ता दिखाने में मदद करने के लिए भारत में अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी बताया है।

बता दें कि कोरोना की महामारी शुरू होने के बाद अमेरिका ने भारत की काफी मदद की है। दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में अमेरिका ने मेडिकल सप्लाई मुहैया करवाई थी। इसमें वेंटिलेटर्स, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स आदि शामिल थे। प्रवक्ता ने दावा किया था कि बाइडन प्रशासन भारत सरकार और वहां के लोगों को इस महामारी से उबारने में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। प्राइस ने कहा था हम लगातार प्राइवेट सेक्टर से संपर्क बनाए हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि हमने भारत के लिए टीकों की अपनी प्रतिबद्धता के बारे में बात भी की है।

बता दें कि 2 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की थी कि अमेरिका समर्थित कोवैक्स ग्लोबल वैक्सीन शेयरिंग प्रोग्राम के तहत अपने भंडार से कोविड के 75 फीसद 2.5 करोड़ डोज की पहली किश्त में से तकरीबन 1.9 करोड़ आवंटित करेगा। यह दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ-साथ अफ्रीका के लिए भी होंगी। बाइडन का यह कदम जून के आखिरी तक वैश्विक स्तर पर आठ करोड़ वैक्सीन्स को शेयर करने के लिए उनके प्रशासन के फ्रेमवर्क का एक हिस्सा है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *