बाढ़ प्रभावित गांवों मे जनता से रूबरू डीएम बाँदा जे.रीभा ने मातहतों को दिए निर्देश…. | Soochana Sansar

बाढ़ प्रभावित गांवों मे जनता से रूबरू डीएम बाँदा जे.रीभा ने मातहतों को दिए निर्देश….

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।

  • साल 2005 की दैवीय आपदा लोगों को याद आ रही है लेकिन लाल मौरम कारोबारी खुश होंगे।
  • पैलानी और जसपुरा क्षेत्र कर कुछ गांवों मे भ्रमण करके जिलाधिकारी श्रीमती जे.रीभा ने स्वयं ग्राउंड पर उतरकर राहत सामग्री वितरण किया।
  • संबंधित विभागों जैसे पीडब्ल्यूडी,आपदा प्रबंधन टीम एवं पीडीएस सिस्टम ठीक रखने की हिदायत दी है।

बाँदा। जिलाधिकारी बाँदा श्रीमती जे.रीभा ने गत शुक्रवार को केन नदी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने आपदा टीम के साथ नदी क्षेत्र से लगे गांव की हकीकत समझने का प्रयास किया। सूचना विभाग ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक बताया कि डीएम श्रीमती जे.रीभा ने शुक्रवार को बाँदा की तहसील पैलानी के बाढ प्रभावित क्षेत्रो मसलन सिंधनकला, नांदादेव के मजरे शंकर पुरवा एवं मरझा का निरीक्षण किया है। उन्होंने राहत टीम के साथ सर्वप्रथम पैलानी डेरा एवं सिंधनकला का निरीक्षण करते हुए सिधनकला रोड के रपटे मे पानी आ जाने से पुलिस अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान को बैरीकेटिंग लगाकर बंद करने के साथ लोगों एवं बच्चों को नदी किनारे जाने से रोकने का निर्देश दिया।

वे इसके पश्चात नांदादेव के मजरों मे गई। वहीं पैलानी डेरा से मोटर बोट के द्वारा शंकर पुरवा एवं मरझा का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के समय उपस्थित उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ से प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए। साथ ही शंकर पुरवा एवं मरझा मे ग्रामीणों से वार्ता करते हुए कहा कि अपने घरों मे रहें तथा जल स्तर बढने पर तथा नदी के आस-पास नही जाए।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मजरो में जल भराव को देखा और ग्रामीण बस्तियों के घरों मे पानी जाने की स्थिति का आंकलन किया तो पाया कि अभी स्थिति बिगड़ी नही है। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को बाढ से बचाव हेतु राहत कार्यों नाव/बोट एवं आवश्यक खाद्य सामग्री तथा अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के साथ प्रभावित लोगों को सामग्री का वितरण करने के निर्देश दिये है। सुरक्षा नाविकों को उन्होंने पर्याप्त संख्या मे वाटर लाइफ जैकेट बाढ से बचाव हेतु लोगों को उपलब्ध कराये जाने का आदेश दिया।

तथा स्थिति बाढ़ की पर शतत् निगरानी रखने के निर्देश दिये है। डीएम ने निर्देशित किया है कि राहत शिविर में ठहरने, स्वच्छ पेयजल,भोजन,चिकित्सा,शौचालय तथा आवश्यक व्यवस्थायें तत्काल करने के निर्देश दिये है।उक्त निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी पैलानी, तहसीलदार पैलानी, लोकनिर्माण विभाग सहित सम्बन्धित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों कर ग्राम प्रधान उपस्थित रहे है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *