भर्ती मरीजों से दूरभाष पर उनके स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी भी प्राप्त करें:- अविनाश
03. नयागांव मुबारकपुर के 100 बेड अस्पताल में संचालित एल-2 अस्पताल के निरीक्षण में अस्पताल की सफाई व्यवस्था, स्टाफ की उपस्थित, पीपी किट, मास्क, सेनेटाईजर, चादर आदि की उपलब्धता तथा मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता आदि को देखा तथा एल-2 में भर्ती कुछ मरीजों से दूरभाष पर वार्ता कर उनके स्वास्थ्य एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित एल-2 के चिकित्सकों से कहा कि अपने प्रति सभी सावधानियां बरतते हुए कोरोना मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करें और समय-समय पर भर्ती मरीजों से दूरभाष पर उनके स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी भी प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने एल-2 अस्पताल के ग्रीन जोन में जाकर वहां कोरोना टेस्ट के लगी मशीन के बारे में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिये कि एल-2 अस्पताल की समस्त व्यवस्थायें चाक-चौबन्द रखें। इस अवसर पर नोडल चिकित्साधिकारी द्वारा एल-2 अस्पताल में कुछ कर्मचारियों की कमी होने की बात बताये जाने पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि तत्काल आवश्यकतानुसार कर्मचारियों को एल-2 अस्पताल में लगाया जायेगा। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित एल-2 अस्पताल के अन्य चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।