बंगाल चुनाव: भाजपा ने जारी की 13 उम्मीदवारों की सूची, रासबिहारी सीट से पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो साहा को टिकट

West Bengal Assembly elections | BJP fields former CEA Ashok Lahiri from  Balurghat - The Hindu

बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरणों के लिए अपने 13 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसमें एक-दो सीटों पर प्रत्याशियों को बदला भी गया है। जाने-माने अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी अब अलीपुरद्वार की जगह बालुरघाट से चुनाव लड़ेंगे। उन्हें पहले अलीपुरद्वार से टिकट दिया गया था। वहीं, कोलकाता की रासबिहारी सीट से भाजपा ने सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो साहा (रिटायर्ड) को उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा द्वारा जारी सूची के मुताबिक, पांचवें चरण के उम्मीवारों में सुभा प्रधान, नीरज तमांग जिंबा और बिष्णु प्रसाद शर्मा हैं। ये तीनों क्रमश: कलिम्पोंग, दार्जिलिंग और कर्सियांग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा छठे चरण के लिए पांच नामों की सूची जारी की गई है जिसमें सुभाष सिन्हा- करान्दिघी, अमित कमार कुंडू- इताहर, विश्वजीत दास- बागदा (अजा), अशोक कृतोनिया- बनगांव उत्तर (अजा), और सुब्रतो ठाकुर- गायगाट (अजा) विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा चौरंगी सीट से भाजपा ने देवव्रत मांझी एवं काशीपुर- बेलगछिया सीट से शिवाजी सिंह राय को उम्मीदवार बनाया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा ने चौरंगी सीट से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिवंगत सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा को टिकट दिया था। जिसको लेकर खासा विवाद हुआ था। शिखा मित्रा ने खुद टिकट मिलने पर आश्चर्य जताया था और कहा था कि मैं तो कांग्रेस में हूं फिर मुझसे बिना कोई बात किए टिकट कैसे दे दिया गया। उनके चुनाव लड़ने से इनकार के बाद भाजपा की भी इसको लेकर किरकिरी हुई। इसके बाद अब इस सीट से पार्टी ने देवव्रत मांझी को मैदान में उतारा है। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *